दिल्ली में फिर से दौड़ेगी मेट्रो!, सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिए मोदी सरकार को भेजा प्रस्ताव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2020 17:52 IST2020-08-23T17:50:36+5:302020-08-23T17:52:20+5:30
केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम आ रहे हैं, ऐसे में नियम व शर्तों के साथ दिल्ली में मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
नई दिल्ली: दिल्ली में जल्द ही एक बार फिर से मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फेज वाइज मेट्रो सेवा दिल्ली में शुरू करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को पत्र लिखा है।
केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम आ रहे हैं, ऐसे में नियम व शर्तों के साथ दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो चलाए जाने की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा है कि धीरे-धीरे दिल्ली में फेज वाइज मेट्रो को पूरी तरह से चलाने की अनुमति दी जाए।
We have requested Centre to allow re-opening of Delhi Metro in a phased manner, on a trial basis, as #COVID19 situation in Delhi is under control now. I hope the Centre will take a decision soon: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/wFYeaR9OXo
— ANI (@ANI) August 23, 2020
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) जल्द ही मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल के (Anuj Dayal, Chief Public Relations Officer of DMRC) पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा अनुमति देने के साथ ही मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा है, जिसमें मेट्रो परिचालन शुरू होने के पहले सप्ताह में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद समीक्षा की जाएगी और हालात ठीक रहने पर सभी के लिए ट्रेनों को सफर मुहैया होगा।