ऊपरी तार के क्षतिग्रस्त होने से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं

By भाषा | Updated: April 4, 2021 00:30 IST2021-04-04T00:30:42+5:302021-04-04T00:30:42+5:30

Metro services were disrupted due to damage to the upper wire | ऊपरी तार के क्षतिग्रस्त होने से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं

ऊपरी तार के क्षतिग्रस्त होने से मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल गुड़गांव जाने वाली एक मेट्रो ट्रेन में सवार यात्रियों को शनिवार सुबह उस समय बीच रास्ते में ही उतार लिया गया, जब साकेत और कुतुब मीनार स्टेशनों के बीच ऊपरी तार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण येलो लाइन पर ट्रेन सेवाएं सुबह 8:54 बजे से सुबह 11 बजे तक बाधित रहीं।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, "जब सुबह 8:54 बजे के आसपास तार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली, तो साकेत से कुतुब मीनार जा रही एक ट्रेन के यात्रियों को ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) की अनुपलब्धता के कारण स्टेशन से पहले ही उतारना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Metro services were disrupted due to damage to the upper wire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे