#MeToo: 2जी घोटाले के फैसले के बाद अकबर मामले की सुनवाई देखने बड़ी संख्या में अदालत पहुंची भीड़

By भाषा | Published: October 18, 2018 09:35 PM2018-10-18T21:35:58+5:302018-10-18T21:55:33+5:30

परिसर में पिछले साल दिसंबर में भी मीडियाकर्मियों की ऐसी ही भीड़ देखी गयी थी जब 2 जी-घोटाला मामले में फैसला सुनाया जाना था।

#MeToo: Many journalists lawyers & viewers reached court to watch Akbar case prosiding | #MeToo: 2जी घोटाले के फैसले के बाद अकबर मामले की सुनवाई देखने बड़ी संख्या में अदालत पहुंची भीड़

एमजे अकबर की फाइल फोटो

पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर बहुचर्चित मानहानि मामले की पहली सुनवाई के दौरान बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस जिला अदालत परिसर के छोटे अदालत कक्ष में पत्रकारों, वकीलों और दर्शकों की अच्छी खासी संख्या मौजूद थी। 

रमानी ने अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि दर्शकों की उत्सुकता उस समय कम हो गयी जब उन्हें पता लगा कि सुनवाई के दौरान न तो रमानी और न ही अकबर अदालत में आएंगे।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के अदालत कक्ष से कुछ वकील बाहर निकलने लगे। इस मामले में सुनवाई दोपहर दो बजे शुरू होनी थी।

परिसर में पिछले साल दिसंबर में भी मीडियाकर्मियों की ऐसी ही भीड़ देखी गयी थी जब 2 जी-घोटाला मामले में फैसला सुनाया जाना था।

सुनवाई शुरू होने के पहले पत्रकारों को बृहस्पतिवार को अदालत कक्ष में प्रवेश करने में जोर आजमाइश करनी पडी। वहां खासी संख्या में ऐसे वकील एकत्र थे जो इस मामले से नहीं जुड़े हैं। 

कुछ पत्रकार अदालत कक्ष में प्रवेश करने में कामयाब रहे लेकिन फोटो और वीडियो पत्रकारों को बाहर ही प्रतीक्षा करनी पड़ी। 

न्यायाधीश, अदालत कक्ष में 2.10 बजे आए। अकबर की ओर से वरिष्ठ वकील गीता लूथरा ने बहस की शुरुआत की।

 

Web Title: #MeToo: Many journalists lawyers & viewers reached court to watch Akbar case prosiding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे