मौसम विभाग ने अगले सप्ताह विदर्भ, मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान जताया

By भाषा | Updated: September 18, 2021 16:50 IST2021-09-18T16:50:47+5:302021-09-18T16:50:47+5:30

Meteorological Department forecast heavy rain in Vidarbha, Mumbai region next week | मौसम विभाग ने अगले सप्ताह विदर्भ, मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह विदर्भ, मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान जताया

मुंबई, 18 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि सोमवार से महाराष्ट्र के विदर्भ और मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है।

यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शुभांगी भूटे ने कहा, ‘‘बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है। जैसे-जैसे यह और तेज होगा, महाराष्ट्र में 20 सितंबर से और बारिश होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले विदर्भ क्षेत्र में बारिश होगी। हालांकि यह ज्यादातर पूर्व से पश्चिम तक राज्य के उत्तरी हिस्से को कवर करेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद, उत्तरी महाराष्ट्र के बाद पालघर, ठाणे और मुंबई के तटीय जिलों में बारिश होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meteorological Department forecast heavy rain in Vidarbha, Mumbai region next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे