मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 17, 2018 10:23 AM2018-06-17T10:23:52+5:302018-06-17T10:30:06+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज की सुबह गर्म रही हालांकि मौसम विभाग ने शाम तक आंधी आने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

Meteorological Department alert, Light rain strong winds in Delhi | मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश

नई दिल्ली, 17 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह गर्म रही हालांकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर आज शाम तक तेज आंधी आने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया है जबकि आर्द्रता का स्तर आज सुबह 66 फीसदी रहा।

उन्होंने बताया कि शाम के वक्त हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। शनिवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री सेल्सियस और 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर में मौसम का कहर: बाढ़ से 17 लोगों की मौत, असम में और बदतर हुए हालात

इससे पहले शनिवार को आई रिपोर्ट में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी बताई गई थी लेकिन अब भी वह ‘ खतरनाक ’ स्तर पर ही बना हुआ है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि प्रदूषक तत्वों के कम होने के कारण दिन में वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा।

केंद्र द्वारा संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसएएफएआर) ने बताया कि बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया प्रदूषण का स्तर धीरे - धीरे कम हो रहा है क्योंकि प्रदूषक तत्व कम हो गए हैं । 

यह भी पढ़ें: पांचवे दिन भी नहीं सुधरे दिल्ली के हालात, ‘खतरनाक’ स्तर पर बरकरार प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार , पीएम 10 का स्तर (10 मिलीमीटर से कम मोटाई वाले कणों की मौजूदगी) आज दिल्ली - एनसीआर में 522 और दिल्ली में 529 मापा गया। बुधवार को पीएम 10 का स्तर दिल्ली - एनसीआर में 778 और दिल्ली में 824 पर पहुंच गया था जिससे शहर की आबोहवा पूरी तरह से दूषित हो गई थी। 

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार , पीएम 2.5 (2.5 मिलीमीटर से कम मोटाई के कणों की मौजूदगी) का स्तर ‘‘ बेहद खराब ’’ से ‘‘ खतरनाक ’’ पर पहुंच गया था और अब वह कम होकर ‘‘ बहुत खराब ’’ की श्रेणी में आ गया है। दिल्ली-एनसीआर और दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर आज 124 मापा गया। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Meteorological Department alert, Light rain strong winds in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे