आंदोलनरत किसानों के समर्थन में ट्विटर पर लगा संदेशों का अंबार

By भाषा | Updated: December 8, 2020 18:55 IST2020-12-08T18:55:47+5:302020-12-08T18:55:47+5:30

Messages on Twitter in support of agitated farmers | आंदोलनरत किसानों के समर्थन में ट्विटर पर लगा संदेशों का अंबार

आंदोलनरत किसानों के समर्थन में ट्विटर पर लगा संदेशों का अंबार

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर भारत बंद के दिन आंदोलनरत किसानों के समर्थन में मंगलवार को सोशल मीडिया पर संदेशों का अंबार लग गया। किसानों की मांग के समर्थन में ट्विटर पर ‘आज_भारत_बंद_है’ हैशटैग छाया रहा।

‘दिसंबर आठ किसान महाआंदोलन’ के आह्वान पर आज राष्ट्रव्यापी बंद रहा। प्रदर्शनकारी किसानों ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने इन कानूनों को काला कानून नाम दिया है।

ट्विटर पर दोपहर बाद तक ‘आज_भारत_बंद_है’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा।

सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘ट्रैक्टर टू ट्विटर’(ट्रैक्टर से लेकर ट्विटर तक) ‘आई स्टैंड विद फारमर्स’(मैं किसानों के साथ खड़ा हूं), ‘किसान’, फारमर्स प्रोटेस्ट (किसानों का प्रदर्शन) और नो फारमर्स नो फूड (किसान नहीं तो भोजन नहीं) हैशटैग के साथ ट्वीट किये।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में हुए आंदोलन का प्रभाव दिखाने के लिए शहरों में सुनसान पड़े बाजारों के वीडियो भी साझा किए।

जीएसचहल ट्विटर हैंडल से एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘मैं किसानों के साथ खड़ा हूं और उनका पुरजोर समर्थन करता हूं...किसान हैं तो देश है, आज भारत बंद है।’’

भारत के नक्शे पर एक हल की मौजूदगी वाली तस्वीर और ट्रैक्टर आदि की तस्वीरें भी बंद और किसानों के संघर्ष को बयां करने के लिए साझा की गई।

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने भारत बंद के पोस्टर साझा किए और ‘आज भारत बंद है’ हैशटैग का इस्तेमाल किया।

किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर हाल ही में ट्विटर पर अदाकारा कंगना रनौत के साथ उनकी तीखी झड़प हुई थी।

कई अन्य ट्विटर यूजर ने भी पोस्टर, तस्वीरें और वीडियो साझा कर किसानों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।

जोवनजोतकौर ट्विटर हैंडल ने एक ट्रैक्टर की छतरी पर लगी एक पंजाबी किसान की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘बहुत अच्छा, बहुत अच्छा। ’

भारत किसान यूनियन ने ट्वीट किया, ‘‘समर्थन जारी रखें! किसानों की आवाज मजबूत करें! अधिकतम रीट्वीट करें! आठ दिसंबर,#भारत_बंद #किसानों का प्रदर्शन दिल्ली2020# किसानों दिल्ली चलो#आज भारत बंद है,#काले कानून वापस लो।’’

एक अन्य ट्विटर यूजर जेआफिया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हमारे किसान भाइयों के साथ हूं, #किसान नहीं तो भोजन नहीं, #आज भारत बंद है। ’’

इस ट्विटर यूजर ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन को प्रदर्शित करने के लिए भारत के नक्शे को बेड़ियों से जकड़ा हुआ दिखाया।

मुकेशकुमारआरईएसी ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था में किसान ही एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो हर चीज खुदरा भाव में खरीदता है और थोक भाव में बेचता है। ’’

तिवानाअमान ट्विटर हैंडर से किए गए एक ट्वीट में एक प्रदर्शन स्थल पर मुसलमानों और सिखों को दुआ करते हुए प्रदर्शित करने वाली एक तस्वीर साझा की गई और यह संदेश लिखा था, ‘‘यह देखकर बहुत गर्व हो रहा है कि इस आंदोलन ने किस तरह से पूरी दुनिया में लोगों को एकजुट कर दिया है। ’’

रविसिंहकेए ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘मैं एक पंजाबी हूं, मैं एक गांव में किसान के तौर पर पला बढ़ा हूं, पंजाब में मेरा पूरा गांव खेतिहर समुदाय है। मैं हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। ’’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘‘पूरा देश अन्नदाता के साथ खड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messages on Twitter in support of agitated farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे