कश्मीर से आने वाले सेबों पर लिखा ‘हमें चाहिए आजादी’, ‘मुझे वानी पसंद है’ और ‘जाकिर मूसा वापस आओ’ जैसे संदेश

By भाषा | Published: October 16, 2019 05:21 PM2019-10-16T17:21:25+5:302019-10-16T17:21:25+5:30

पुलिस उपाधीक्षक माजिद ने कहा, “हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।” सेबों पर ‘भारत वापस जाओ-भारत वापस जाओ’, ‘मेरी जान इमरान खान’ और ‘पाकिस्तान-पाकिस्तान’ जैसे संदेश भी लिखे हैं। 

Messages like 'We want freedom', 'I like wani' and 'Zakir Musa come back' on apples coming from Kashmir | कश्मीर से आने वाले सेबों पर लिखा ‘हमें चाहिए आजादी’, ‘मुझे वानी पसंद है’ और ‘जाकिर मूसा वापस आओ’ जैसे संदेश

कठुआ थोक बाजार के अध्यक्ष रोहित गुप्ता के नेतृत्व में फल विक्रेताओं ने यहां प्रदर्शन किया

Highlightsउन्होंने मांग की कि सरकार और पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे जिनका हाथ इसके पीछे है।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और फल विक्रेताओं से मुलाकात की।

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में फल विक्रेताओं द्वारा खरीदे गए कश्मीरी सेब के डिब्बों पर ‘हमें चाहिए आजादी’, ‘मुझे बुरहान वानी पसंद है’ और ‘जाकिर मूसा वापस आओ’ जैसे संदेश लिखे मिले, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।

फल विक्रेताओं ने बुधवार को कहा कि अगर सरकार कार्रवाई करने में विफल रहती है तो वह कश्मीरी सेब की खरीद का बहिष्कार करेंगे क्योंकि इन संदेशों की वजह से लोग इन्हें खरीदने से इनकार कर रहे हैं। फल विक्रेताओं ने यहां थोक बाजार से खरीदे गए सेब के डिब्बे खोले तो सेबों पर काली स्याही से ये संदेश लिखे मिले।

कठुआ थोक बाजार के अध्यक्ष रोहित गुप्ता के नेतृत्व में फल विक्रेताओं ने यहां प्रदर्शन किया और पाकिस्तान तथा आतंकवाद विरोधी नारे लगाए। गुप्ता ने कहा, “ये डिब्बे कश्मीर से आए थे और संदेश अंग्रेजी तथा उर्दू में लिखे थे।”

उन्होंने मांग की कि सरकार और पुलिस उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे जिनका हाथ इसके पीछे है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और फल विक्रेताओं से मुलाकात की। पुलिस उपाधीक्षक माजिद ने कहा, “हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।” सेबों पर ‘भारत वापस जाओ-भारत वापस जाओ’, ‘मेरी जान इमरान खान’ और ‘पाकिस्तान-पाकिस्तान’ जैसे संदेश भी लिखे हैं। 

Web Title: Messages like 'We want freedom', 'I like wani' and 'Zakir Musa come back' on apples coming from Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे