मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पत्थर से कुचलकर मां की हत्या की

By भाषा | Published: December 16, 2020 10:42 AM2020-12-16T10:42:11+5:302020-12-16T10:42:11+5:30

Mentally ill son crushed to death by stone | मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पत्थर से कुचलकर मां की हत्या की

मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पत्थर से कुचलकर मां की हत्या की

फतेहपुर (उप्र), 16 दिसंबर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गढ़ा गांव में मंगलवार रात मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचलकर अपनी बुजुर्ग मां की कथित रूप से हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंधारी यादव ने बुधवार को बताया कि "मंगलवार रात करीब आठ बजे शशि प्रकाश उर्फ बुक्खू (45) ने अपनी बुजुर्ग मां सोमवती तिवारी (80) का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।"

उन्होंने बताया "शशि प्रकाश उर्फ बुक्खू काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था और महिला उसी के साथ रहती थी।"

यादव ने बताया "महिला मंगलवार रात करीब आठ बजे जब बुक्खू का खाना लेकर उसके कमरे में गयी, तभी उसने पत्थर से उसके सिर को कुचलकर वारदात को अंजाम दिया। महिला के दो अन्य बेटे गांव में ही अलग घर में रहते हैं। घटना की सूचना मिलने पर महिला के दोनों बेटों ने ग्रामीणों के सहयोग से बुक्खू को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।"

एसएचओ ने बताया कि "महिला के शव का आज (बुधवार) को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mentally ill son crushed to death by stone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे