...जब मानसिक रूप से बीमार नाबालिग लड़के ने दौड़ा दी पुलिस बस, फिर ये हुआ हाल 

By भाषा | Published: August 10, 2018 04:41 PM2018-08-10T16:41:07+5:302018-08-10T16:41:07+5:30

संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी सुबोध श्रोत्रिय ने बताया कि एमवायएच परिसर में पुलिस के रिजर्व बल की मिनी बस खड़ी थी। इसका चालक चाबी गाड़ी में ही छोड़कर कहीं चला गया था।

Mentally ill minor boys drive minibus of police in indore | ...जब मानसिक रूप से बीमार नाबालिग लड़के ने दौड़ा दी पुलिस बस, फिर ये हुआ हाल 

...जब मानसिक रूप से बीमार नाबालिग लड़के ने दौड़ा दी पुलिस बस, फिर ये हुआ हाल 

इंदौर, 10 अगस्तः सरकारी क्षेत्र के स्थानीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में आज उस समय चीख-पुकार मच गयी, जब मानसिक तौर पर बीमार एक नाबालिग लड़के ने पुलिस की मिनी बस को अनियंत्रित तरीके से दौड़ा दिया जिससे दो महिलाएं घायल हो गई।

संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी सुबोध श्रोत्रिय ने बताया कि एमवायएच परिसर में पुलिस के रिजर्व बल की मिनी बस खड़ी थी। इसका चालक चाबी गाड़ी में ही छोड़कर कहीं चला गया था। तभी मानसिक रूप से बीमार नाबालिग लड़का बस में घुस गया और उसने गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ा दी।

उन्होंने बताया कि एमवायएच परिसर में बैठीं दो महिलाएं अनियंत्रित मिनी बस की चपेट में आकर घायल हो गयीं। दुर्घटना के वक्त इनमें से एक महिला अपने शिशु को दूध पिला रही थी। हालांकि, हादसे में बच्चा सुरक्षित रहा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी एमवायएच परिसर के पेड़ से टकराकर रुक गयी। हादसे में घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

श्रोत्रिय ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार नाबालिग लड़के की पहचान नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस की मिनी बस के चालक की लापरवाही को लेकर भी जांच जारी है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Mentally ill minor boys drive minibus of police in indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे