मानसिक रोगी बन गया डॉक्टर, किया दर्जन भर लोगों का इलाज, हकीकत सामने आई तो उड़ गए सबके होश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2020 18:06 IST2020-02-20T18:06:59+5:302020-02-20T18:06:59+5:30

मानसिक रोगी ने मरीजों को बताया कि वह एम्स दिल्ली का डॉक्टर है।

mental patient treated dozen patients in opd district hospital in chhatarpur madhya pradesh | मानसिक रोगी बन गया डॉक्टर, किया दर्जन भर लोगों का इलाज, हकीकत सामने आई तो उड़ गए सबके होश

डॉक्टर की कुर्सी पर बैठ गया मानसिक रोगी, करने लगा इलाज।

Highlightsमरीजों से फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा था मनोरोगीदर्जन भर से ज्यादा मरीजों का इलाज कर दिया और उन्हें दवा भी लिख दी

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। छतरपुर स्थित जिला अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने दर्जन भर लोगों का इलाज कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि लोगों को जरा भी आभास नहीं हुआ कि उनका इलाज एक मनोरोगी कर रहा है। 

छतरपुर जिला अस्पताल में ओपीडी लगी हुई थी। सभी चैंबर डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे। वहीं एक चैंबर की कुर्सी खाली पड़ी थी। खाली कुर्सी देख मनोरोगी भीड़ के बीच से निकलते हुए जाकर वहां बैठ गया। मनोरोगी को कुर्सी पर बैठते देख चैंबर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मानसिक रोगी ने डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों को देखना शुरू कर दिया। देखेत ही देखते उसने दर्जन भर मरीजों को देख लिया और उन्हें दवा का पर्चा लिखकर दे दिया। मरीज जब दवा लेने सरकारी मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो दवा विक्रेता को शक हुआ। मनोरोगी ने सभी मरीजों के पर्चे लाल पेन से लिखे थे। दवा विक्रेता फौरन डॉक्टर के चैंबर में पहुंचा। दवा विक्रेता चैंबर पहुंचा तो वहां डॉक्टर की कुर्सी पर मनोरोगी को देख दंग रह गया।

तब उन्होंने इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी और मनोरोगी को वहां से हटाया गया। मरीजों ने बताया कि मनोरोगी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा था। लग रहा था कि वही डॉक्टर है। मनोरोगी ने भी मरीजों को बताया कि वह दिल्ली एम्स का डॉक्टर है।

Web Title: mental patient treated dozen patients in opd district hospital in chhatarpur madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे