"दिल्ली वालों क्या करके मानोगे...", एमसीडी चुनाव 2022 के शुरुआती रुझान को लेकर सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की बाढ़, देखें ट्वीट

By आजाद खान | Updated: December 7, 2022 12:34 IST2022-12-07T12:18:29+5:302022-12-07T12:34:44+5:30

एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझान को देखते हुए एक यूजर ने कहा कि "शाबाश कचरा शाबाश।" वहीं एक और यूजर ने कांग्रेस की हालत को फिल्म 3 इडियट के एक सीन के जरिए दर्शाया है।

memes flooded on social media regarding early trend of Delhi MCD Election 2022 see tweet aap bjp congress | "दिल्ली वालों क्या करके मानोगे...", एमसीडी चुनाव 2022 के शुरुआती रुझान को लेकर सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की बाढ़, देखें ट्वीट

फोटो सोर्स: Twitter @oldschoolmonk

Highlightsएमसीडी चुनाव के मतगणना के शुरुआती रुझान को लेकर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स कभी भाजप तो कभी कभी कांग्रेस पर तंज कसते हुए नजर आ रहे है। वहीं आम आदमी पार्टी को लेकर भी मीम्स और जोक्स शेयर किए जा रहे है।

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022:दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर मतगणना जारी है, ऐसे में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है और इसे लेकर बयानबाजी भी जारी है। 

इस बीच शुरुआती रूझान भी आने लगी है और इसके अनुसार, आम आदमी पार्टी भाजपा से आगे चल रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को बढ़त देख सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स भी आने लगे है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे है। 

"दिल्ली वालों आखिर क्या करके मानोगे.." ऐसे शेयर हो रहे है मजेदार मीम्स और जोक्स

शुरुआती रूझान को देखते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और जोक्स के बाढ़ लग गए है। कोई भाजपा पर तंज कस रह है तो कोई आम आदमी पार्टी के बढ़त पर जोक्स शेयर कर रहा है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है, "दिल्ली वालों आखिर क्या करके मानोगे, सभी को हिला डाला है।"

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए एक और यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शाबाश कचरा शाबाश"

वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसे दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के शुरुआती रूझान में सबसे कम सीटें मिलने की बात सामने आई है। ऐसे में कांग्रेस की हालत को भी मीम्स के जरिए यूजर ने दर्शाया है। 

आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मतगणना के रुझानों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में बुधवार सुबह जश्न का माहौल देखा गया है। लाउडस्पीकर से देशभक्ति गीत बज रहे हैं और समूचा परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। मतगणना में ‘आप’ भाजपा से थोड़ा ही आगे चल रही है। पार्टी के राउज एवेन्यू कार्यालय में मीडियाकर्मियों के लिए एक बड़ा मंच बनाया गया है। बेचैन लेकिन आशान्वित ‘आप’ कार्यकर्ताओं की नजरें मतगणना के ताजा रुझानों के लिए एलईडी स्क्रीन पर टिकी हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: memes flooded on social media regarding early trend of Delhi MCD Election 2022 see tweet aap bjp congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे