मेलानिया के डिजाइनर सफेद ड्रेस पर सिल्क बेल्ट का भारतीय कपड़े विरासत से गहरा रिश्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2020 05:31 AM2020-02-25T05:31:36+5:302020-02-25T05:31:36+5:30

मेलानिया सफेद जंपसूट और सिल्क की बेल्ट लगाए हुए थीं. फे्रंच-अमेरिकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर हर्वे पियरे द्वारा तैयार सफेद जम्पसूट पर मेलानिया ने गहरे हरे एवं सुनहरे धागे की सिल्क बेल्ट पहने हुई थी. इसकी खोज डिजाइनर ने 20वीं शताब्दी के शुरुआत में की थी जब उनके दोस्तों ने उन्हें भारतीय वस्त्रों से जुड़ा एक दस्तावेज दिया था.

Melania trump Silk belt on's designer white dress has a deep connection to Indian clothing heritage | मेलानिया के डिजाइनर सफेद ड्रेस पर सिल्क बेल्ट का भारतीय कपड़े विरासत से गहरा रिश्ता

मेलानिया ने गहरे हरे एवं सुनहरे धागे की सिल्क बेल्ट पहने हुई थी.

Highlightsमेलनिया ट्रम्प ने जब भारतीय जमीन पर कदम रखे तो उनके परिधान ने सबका मन मोह लिया.मेलानिया सफेद जंपसूट और सिल्क की बेल्ट लगाए हुए थीं.

अमेरिका की प्रथम महिला मेलनिया ट्रम्प ने जब भारतीय जमीन पर कदम रखे तो उनके परिधान ने सबका मन मोह लिया. लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि उनके इस परिधान का संबंध भारतीय वस्त्र विरासत से है और मेलनिया ने अपना हैट उतार कर इस विरासत के प्रति सम्मान प्रकट किया.

मेलानिया सफेद जंपसूट और सिल्क की बेल्ट लगाए हुए थीं. फे्रंच-अमेरिकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर हर्वे पियरे द्वारा तैयार सफेद जम्पसूट पर मेलानिया ने गहरे हरे एवं सुनहरे धागे की सिल्क बेल्ट पहने हुई थी. इसकी खोज डिजाइनर ने 20वीं शताब्दी के शुरुआत में की थी जब उनके दोस्तों ने उन्हें भारतीय वस्त्रों से जुड़ा एक दस्तावेज दिया था.

मेलानिया के पति, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गहरे रंग का सूट और पीले रंग की टाई पहनी लेकिन मेलानिया ने मौसम के अनुकूल रहते हुए क्रेप और सिल्क पहनने को तवज्जो दी. उनकी सफेद पोशाक हर्वे पियरे के अटेलियर काइतो लेबल का हिस्सा है.

पियरे ने पोशाक की स्केच की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ''भारत पहुंच रही, प्रथम महिला क्रीम क्रेप रंग की हर्वे पियरे के अटेलियर कातो लेबल का जम्पसूट पहने हुए हैं. सिल्क बेल्ट का डिजाइन भारतीय वस्त्रों से जुड़े 20वीं सदी के एक दस्तावेज से लिया गया है जो मुझे पेरिस में बहुत अच्छे दोस्तों ने दिया था.''

उन्होंने कहा, ''सिल्क बेल्ट (कमरबंद) हरे सिल्क और सुनहरे धागे से बनाई गई है. हमने बॉर्डर का इस्तेमाल किया जो बेहद दिलचस्प था क्योंकि यह विशिष्ट हिस्सा था.'' बॉक्स इनकी पोशाक भी डिजाइन कर चुके हैं पियरे मेलानिया ने अपने बालों को खुला रखा और बहुत कम मेकअप किया हुआ था. पियरे इससे पहले पूर्व प्रथम महिलाओं लॉरा बुश, हिलेरी क्िंलटन और मिशेल ओबामा के लिए पोशाक डिजाइन कर चुके हैं.

भारत दौरे पर आए ट्रम्प के साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी हैं. इवांका ने हल्के नीले रंग की मिडी ड्रेस पहनी हुई थी जिसपर लाल रंग के फूलों के पिं्रट थे.

Web Title: Melania trump Silk belt on's designer white dress has a deep connection to Indian clothing heritage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे