राजस्थानः 'महंगाई राहत शिविर' में नशे की हालत में नाचने लगा कर्मचारी, मूकदर्शक बने रहे शिविर प्रभारी, दोनों हुए निलंबित

By अनिल शर्मा | Published: June 28, 2023 07:33 AM2023-06-28T07:33:50+5:302023-06-28T07:53:59+5:30

अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी इसी गाने पर नाच रहा था। मामला बारां जिले की है। यहां जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन राम अवतार वर्मा को जिला अस्पताल के परिसर में ‘महंगाई राहत शिविर’ में तैनात किया गया था।

Mehengai Rahat Camp helper Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited Baran and helper Nagar Parishad suspension | राजस्थानः 'महंगाई राहत शिविर' में नशे की हालत में नाचने लगा कर्मचारी, मूकदर्शक बने रहे शिविर प्रभारी, दोनों हुए निलंबित

राजस्थानः 'महंगाई राहत शिविर' में नशे की हालत में नाचने लगा कर्मचारी, मूकदर्शक बने रहे शिविर प्रभारी, दोनों हुए निलंबित

Highlightsएक अनुबंधित कर्मचारी शराब की खूबियां बताने वाले एक हिंदी गाने को बजा रहा था।इसी गाने पर एक कर्मचारी नशे की हालत में शिविर में नाचने लगा।वीडियो वायरल होने के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

कोटाः राजस्थान के एक अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के नशे में नाचने और एक अन्य के देखने का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पर कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कर्मचारियों को मंगलवार निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि एक अनुबंधित कर्मचारी को शराब की खूबियां बताने वाले एक हिंदी गाने को बजाने के लिए बर्खास्त कर दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी इसी गाने पर नाच रहा था। मामला बारां जिले की है। यहां जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन राम अवतार वर्मा को जिला अस्पताल के परिसर में ‘महंगाई राहत शिविर’ में तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्मा सोमवार को नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और उसने अनुबंधित कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने को कहा।

अधिकारियों ने कहा कि जब वर्मा नाच रहा था, तब शिविर प्रभारी रामदयाल मेघवाल मूक दर्शक बने रहे। अधिकारियों के अनुसार मेघवाल को वर्मा को नहीं रोकने को लेकर निलंबित किया गया है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

मामले को लेकर  बरां के एसडीएम सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि लाइनमैन और शिविर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि अनुबंधित कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए संयुक्त समिति बनायी गयी है जिसे तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Mehengai Rahat Camp helper Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited Baran and helper Nagar Parishad suspension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे