पासपोर्ट में मां का नाम बदलवाना चाहती हैं महबूबा मुफ्ती की बेटी, जानें क्या है वजह
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 24, 2020 04:29 IST2020-08-24T04:29:10+5:302020-08-24T04:29:10+5:30
पीडीपी मुखिया अपने पति से अलग रहती हैं। शादी के कुछ वर्षों के बाद ही दोनों अलग हो गए थे। महबूबा की बड़ी बेटी इल्तिजा ने अपनी मां के उपनाम को अपनाया है, जबकि उनकी छोटी बेटी इर्तिका अपने उपनाम में जावेद लिखती हैं।

महबूबा फिलहाल अपने सरकारी आवास पर नजरबंद हैं.
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद करने की मांग की है. इस संबंध में इर्तिका जावेद ने एक स्थानीय समाचार पत्र में एक सूचना प्रकाशित कराई थी.
सूचना के अनुसार, '' मैं इर्तिका जावेद पुत्री जावेद इकबाल शाह, निवासी फेयरव्यू हाउस गुपकर रोड, श्रीनगर, कश्मीर-190001, अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद कराना चाहती हूं.''
नोटिस में लिखा गया है, ''अगर किसी को इस बारे में कोई आपत्ति है तो कृपया सात दिन की अवधि के भीतर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. उसके बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.'' महबूबा मुफ्ती और उनके पति साथ नहीं रहते हैं.
इन दंपती की दो बेटियां इल्तिजा और इर्तिका हैं. बड़ी बेटी ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए मुफ्ती उपनाम अपनाया है, जबकि छोटी बेटी अपने पिता के करीब लगती हैं.महबूबा फिलहाल अपने सरकारी आवास पर नजरबंद हैं.