मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- मुस्लिमों को सबसे ज्यादा परेशान करने को लेकर मुख्यमंत्रियों में होड़
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 23, 2022 15:21 IST2022-05-23T15:11:44+5:302022-05-23T15:21:13+5:30
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कहा कि देश को गुजरात मॉडल, यूपी मॉडल, असम या मध्य प्रदेश मॉडल बनाने की होड़ लगी हुई है। क्या वे गुजरात मॉडल, यूपी मॉडल लागू करना चाहते हैं या असम के सीएम 2 कदम आगे रहना चाहते हैं। वे इस देश की जड़ें हिलाने की बात कर रहे हैं।

मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- मुस्लिमों को सबसे ज्यादा परेशान करने को लेकर मुख्यमंत्रियों में होड़
नई दिल्ली: वाराणसी की जिला अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सुनवाई जारी है। इस बीच मंदिर और मस्जिद के मुद्दे को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मदरसा ऐसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए जो छात्रों को भविष्य में कुछ भी करने का विकल्प दे सके। किसी भी धार्मिक संस्थान में प्रवेश उस उम्र में होना चाहिए जहां वे अपने निर्णय खुद ले सकें।
Competition is going in - do they want to implement Gujarat model, UP model or does Assam CM want to stay 2 steps ahead. They are talking about shaking the roots of this country. The Constitution on which this country was based is now being taken apart: Mehbooba Mufti on Assam CM pic.twitter.com/MSRZDK05ej
— ANI (@ANI) May 23, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा कि कहा कि देश को गुजरात मॉडल, यूपी मॉडल, असम या मध्य प्रदेश मॉडल बनाने की होड़ लगी हुई है। क्या वे गुजरात मॉडल, यूपी मॉडल लागू करना चाहते हैं या असम के सीएम 2 कदम आगे रहना चाहते हैं। वे इस देश की जड़ें हिलाने की बात कर रहे हैं। जिस संविधान पर यह देश टिका था उसे अब अलग किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि तमाम राज्यों के सीएम आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि मुसलमानों को सबसे ज्यादा कौन परेशान कर सकता है। इसलिए मंदिरों और मस्जिदों के मुद्दे उठाए जा रहे हैं।
Muslims being provoked to react so that these people get a chance to execute another episode like that in Gujarat or UP.The British pitted Hindus against Muslims, today BJP is doing it. PM is watching silently. His party thinks it means what they're doing is right: Mehbooba Mufti pic.twitter.com/Fpz0cQl4tr
— ANI (@ANI) May 23, 2022
अपनी बात को जारी रखते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुसलमानों को प्रतिक्रिया के लिए उकसाया जा रहा है ताकि इन लोगों को गुजरात या उत्तर प्रदेश में उस तरह के एक और प्रकरण को अंजाम देने का मौका मिले। अंग्रेजों ने हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया, आज भारतीय जनता पार्टी कर रही है। प्रधानमंत्री चुपचाप देख रहे हैं। उनकी पार्टी सोचती है कि इसका मतलब है कि वे जो कर रहे हैं वह सही है।