जम्मू-कश्मीर में 370 की बहाली होगी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- आजाद और भाजपा की सोच...

By अनिल शर्मा | Published: September 12, 2022 01:25 PM2022-09-12T13:25:06+5:302022-09-12T13:32:15+5:30

रविवार गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी बनाने की तैयारियों के बीच कहा कि वह अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर लोगों को गुमराह नहीं करेंगे, क्योंकि संसद में केवल दो तिहाई बहुमत वाली सरकार ही प्रावधान की बहाली सुनिश्चित कर सकती है।

Mehbooba Mufti said on the statement of Ghulam Nabi Azad 370 will be restored in Jammu | जम्मू-कश्मीर में 370 की बहाली होगी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- आजाद और भाजपा की सोच...

जम्मू-कश्मीर में 370 की बहाली होगी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- आजाद और भाजपा की सोच...

Highlightsअनुच्छेद 370 पर को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह ऐसे मुद्दे नहीं उठाएंगे, जिन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है।पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि आजाद चुनावी फायदे के लिए लोगों को बेवकूफ नहीं बनाता है।

जम्मूः कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम बनी आजाद के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 370 की बहाली होगी। हम सकारात्मक सोच रखते हैं। कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद नई पार्टी के गठन में लगे हैं। कुछ ही दिनों में वह नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं। ऐसे में वह जम्मू-कश्मीर में लोगों के बीच जा रहे हैं।

रविवार आजाद ने अपनी पार्टी बनाने की तैयारियों के बीच कहा कि वह अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर लोगों को गुमराह नहीं करेंगे, क्योंकि संसद में केवल दो तिहाई बहुमत वाली सरकार ही प्रावधान की बहाली सुनिश्चित कर सकती है। कांग्रेस छोड़ने के बाद कश्मीर घाटी में अपनी पहली रैली कहा, "आजाद जानता है कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं। मैं या कांग्रेस पार्टी या तीन क्षेत्रीय दल आपको अनुच्छेद 370 वापस नहीं दे सकते, न ही (टीएमसी प्रमुख) ममता बनर्जी, या द्रमुक या (राकांपा प्रमुख) शरद पवार।"

गुलाम नबी आजाद के बयान पर पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे और भाजपा ने यहां जो ज्यादतियां की हैं उसको खत्म करेंगे। महबूबा ने कहा, हम सकारात्मक सोच रखते हैं।  370 की भी बहाली होगी। ये मेरी सोच है। अब आजाद साहब और भाजपा की सोच अलग हो सकती है। 

रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह ऐसे मुद्दे नहीं उठाएंगे, जिन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तरी कश्मीर में डाक बंगला-बारामूला में एक जनसभा में कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अनुच्छेद 370 के बारे में बात नहीं करता हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आजाद चुनावी फायदे के लिए लोगों को बेवकूफ नहीं बनाता है।"

Web Title: Mehbooba Mufti said on the statement of Ghulam Nabi Azad 370 will be restored in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे