बीजेपी के घोषणा पत्र पर महबूबा मुफ्ती का तंज, 'आग से खेलना बंद करें भाजपा'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 8, 2019 06:54 PM2019-04-08T18:54:40+5:302019-04-08T18:54:40+5:30

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किये हैं।

Mehbooba Mufti on BJP in manifesto promises abrogation of Article 370 and annulling Article 35A | बीजेपी के घोषणा पत्र पर महबूबा मुफ्ती का तंज, 'आग से खेलना बंद करें भाजपा'

बीजेपी के घोषणा पत्र पर महबूबा मुफ्ती का तंज, 'आग से खेलना बंद करें भाजपा'

Highlightsराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र केवल और केवल (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी पर ही केंद्रित है। बीजेपी ने 'संकल्प पत्र' कहा है कि सत्ता में आने पर वह भव्य राम मंदिर बनाने को लेकर अपनी कोशिश जारी रखेगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 35A को लेकर कहा, 'जम्‍मू कश्‍मरी पहले से ही एक बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अगर ऐसा होता है तो न केवल कश्‍मीर बल्कि देश और पूरा क्षेत्र जलेगा। इसलिए मैं बीजेपी से अपील करती हूं कि आग से खेलना बंद करें।'

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे देशवासियों जरा सावधान रहें। आपकी देशभक्ति का प्रमाण-पत्र केवल तभी जारी किया जाएगा, जब आपके पास एक सांप्रदायिक और अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता हो। अन्यथा आपको टुकड़े-टुकड़े गिरोह को सौंप दिया जाएगा।' 


महबूबा मुफ्ती ने ये ट्वीट न्यूज एजेंसी ANI द्वारा अरुण जेटली के ट्वीच को रिट्वीट करते हुए किया है। अरुण जेटली ने कहा था इस ट्वीट में कि बीजेपी का घोषणा पत्र 'टुकड़े-टुकड़े' की मानसिकता से नहीं, बल्कि मजबूत राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से तैयार किया गया है। बीजेपी का घोषणा पत्र भारत की वास्तविकता से जुड़ा है।  


बीजेपी के घोषणापत्र में केवल मोदी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र केवल और केवल (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी पर ही केंद्रित है। गहलोत ने ट्वीट किया कि जहां कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश की जनता और उनके मुद्दों को केंद्र में रखा वहीं बीजेपी  ने अपने घोषणा पत्र में केवल मोदी को ही रेखांकित किया है। 


गहलोत ने कहा, ‘‘उनका वादा केवल मोदी है। उनका दावा केवल मोदी के सत्ता में लौटने का है और उनका दृष्टिकोण केवल मोदी शासन को आगे भी बनाए रखना है। इसके अलावा इस घोषणा पत्र में सब काल्पनिक है।''

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार(8 अप्रैल) को अपना 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किये हैं। बीजेपी ने कहा है कि सत्ता में आने पर वह भव्य राम मंदिर बनाने को लेकर अपनी कोशिश जारी रखेगी और चाहेगी कि इस पर सहमति बने। साथ ही बीजेपी ने यह भी कहा कि आतंक पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Web Title: Mehbooba Mufti on BJP in manifesto promises abrogation of Article 370 and annulling Article 35A