बिहार में राजद के अच्छे प्रदर्शन के लिए महबूबा ने तेजस्वी को बधाई दी
By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:10 IST2020-11-11T23:10:51+5:302020-11-11T23:10:51+5:30

बिहार में राजद के अच्छे प्रदर्शन के लिए महबूबा ने तेजस्वी को बधाई दी
श्रीगनर, 11 नवंबर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को बधाई दी।
बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 243 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा, '' बिहार चुनाव में विभाजन की राजनीति के खिलाफ असली मुद्दों पर एजेंडा स्थापित करने के लिए तेजस्वी यादव को बधाई। अकेले होने के बावजूद आपने कड़ी टक्कर दी। मुझे पूरा भरोसा है कि आपने लालू जी को गौरवान्वित किया और इन्शाअल्लाह आगे जीत भी होगी।''
उधर, नेशनल कान्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बिहार चुनाव में जीत के लिए भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बधाई दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।