मेघालय ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों का राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित किया

By भाषा | Updated: December 24, 2020 12:58 IST2020-12-24T12:58:35+5:302020-12-24T12:58:35+5:30

Meghalaya prohibits people from Britain from entering the state | मेघालय ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों का राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित किया

मेघालय ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों का राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित किया

शिलॉन्ग, 24 दिसम्बर ब्रिटेन में सामने आए कोविड-19 के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के डर के बीच मेघालय सरकार ने यूरोपीय देश से आने वाले लोगों का प्रवेश राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है।

आधिकारिक आदेश के अनुसार सरकार ने ब्रिटेन या उस देश से होकर आने वाले लोगों से पृथक रहने और सरकार को उनकी यात्रा संबंधी जानकारी देने की अपील की है।

मुख्य सचिव एम.एस. राव ने बुधवार को जारी एक ओदश में कहा, ‘‘कोविड-19 के अधिक संक्रामक नए ‘स्ट्रेन’ के मद्देनजर ब्रिटेन से आने वाले सभी पर्यटकों के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से राज्य में प्रतिबंधित किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ब्रिटेन या उस देश से होकर पिछले चार सप्ताह (25 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2020 तक) में राज्य आए सभी लोगों को पिछले 14 दिन में वह कहां-कहां गए इसकी जानकारी राज्य की निगरानी इकाई को देनी होगी और आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।’’

उन्होंने साथ ही लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और कोविड-19 के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन से हाल ही में आए पांच लोगों का पता चला है और स्वास्थ्य कर्मी उनके सम्पर्क में हैं।

मेघालय में अभी तक कोविड-19 के 13,298 मामले सामने आए हैं और इससे 135 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya prohibits people from Britain from entering the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे