मेघालय सरकार ने बाल विकास योजना का सैद्धांतिक खाका तैयार किया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 15:07 IST2021-12-22T15:07:34+5:302021-12-22T15:07:34+5:30

Meghalaya government prepares in-principle blueprint for child development scheme | मेघालय सरकार ने बाल विकास योजना का सैद्धांतिक खाका तैयार किया

मेघालय सरकार ने बाल विकास योजना का सैद्धांतिक खाका तैयार किया

शिलांग, 22 दिसंबर मेघालय सरकार ने एक ‘बाल विकास कार्यक्रम’ को सैद्धांतिक रूप दिया है जिसका उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संपत कुमार ने बताया कि बाल विकास अभियान से 1,554 गांवों के बच्चे लाभान्वित होंगे जो आईसीडीएस कार्यक्रम के दायरे में नहीं आते।

‘इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज’ (आईसीडीएस) केंद्र सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य छह वर्ष तक की आयु के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य स्तर में सुधार करना, मृत्यु दर में कमी लाना, उन्हें स्वस्थ रखना और बच्चे स्कूल न छोड़ें, इस दिशा में काम करना है।

कुमार ने कहा, “मेघालय ज्यादातर स्वास्थ्य मापदंडों पर पीछे है और यहां जीवन प्रत्याशा दर राष्ट्रीय औसत से कम है। ईसीडी अभियान का उद्देश्य बच्चों का 18 वर्ष की उम्र तक सर्वांगीण विकास करना है। इससे राज्य में आगामी पीढ़ी की जीवन प्रत्याशा में सुधार होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya government prepares in-principle blueprint for child development scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे