मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की मौत

By भाषा | Updated: October 3, 2021 00:57 IST2021-10-03T00:57:08+5:302021-10-03T00:57:08+5:30

Meghalaya: Former CM's son dies after car catches fire | मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की मौत

मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की मौत

शिलांग, दो अक्टूबर मेघालय के री-भोई जिले में शनिवार को एक कार में आग लग जाने पर उसमें सवार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग के बेटे की झुलस कर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इंफाल स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह, कांग्रेस के मौजूदा विधायक जॉर्ज लिंगदोह के भाई थे।

पुलिस ने बताया कि फर्डिनेंड का शव उमरान में उनकी कार के अंदर झुलसा हुआ मिला। उनके परिवार ने इस हादसे की पुष्टि की है। उनकी कार शिलांग-गुवाहाटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग पूरी तरह से कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya: Former CM's son dies after car catches fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे