भारत-इज़राइल कृषि परियोजना से मेघालय के किसानों को लाभ मिलेगा: संगमा

By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:26 IST2020-11-04T22:26:34+5:302020-11-04T22:26:34+5:30

Meghalaya farmers to benefit from Indo-Israel agriculture project: Sangma | भारत-इज़राइल कृषि परियोजना से मेघालय के किसानों को लाभ मिलेगा: संगमा

भारत-इज़राइल कृषि परियोजना से मेघालय के किसानों को लाभ मिलेगा: संगमा

शिलांग, चार नवंबर भारत और इज़राइल के बीच की एक परियोजना के तहत मेघालय में दो उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होने की संभावना है। इसका उद्देश्य किसानों को उनकी आय बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी से लैस करना है।

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेघालय ने दो जिलों- ईस्ट खासी हिल्स और ईस्ट गारो हिल्स में केंद्र बनाने के लिए भारत सरकार और इज़राइल का समर्थन मांगा है।

संगमा ने इज़राइल के राजदूत डॉ. रॉन मलका और विशेषज्ञों की उनकी टीम के साथ यहां आयोजित एक वार्ता के बाद कहा, "हमने केंद्र को सब्जियों के लिए ईस्ट खासी हिल्स के जोंगसा में और खट्टे फलों के लिए ईस्ट गारो हिल्स के दावाग्रे में केंद्र स्थापित करने में मदद के लिए प्रस्ताव भेजे थे।"

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद मलका ने कहा कि यह परियोजना किसानों की आय को दोगुना करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप होगी।

भारत एक कृषि परियोजना के लिए इजराइल के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसका उद्देश्य उपज बढ़ाने और फसलों की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से किसानों को प्रौद्योगिकी के साथ तेजी से जोड़ने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करना है।

Web Title: Meghalaya farmers to benefit from Indo-Israel agriculture project: Sangma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे