मेघालय में कल वोटिंगः नदियां-पहाड़ पार कर, घंटों पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे निर्वाचन अधिकारी

By भाषा | Published: February 26, 2023 11:48 AM2023-02-26T11:48:59+5:302023-02-26T12:17:29+5:30

रात साढ़े नौ बजे तक 893 चुनाव दलों ने बताया कि वे ऊबड़-खाबड़ रास्तों और जल निकायों को पार करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।” उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में मतदान दल खड़े पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर , दलदली नदियां पार करके, कठिन रास्तों से होते हुए अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं।

Meghalaya election Voting 27 feb Returning officers reach polling booths crossed rivers walked for hours | मेघालय में कल वोटिंगः नदियां-पहाड़ पार कर, घंटों पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे निर्वाचन अधिकारी

मेघालय में कल वोटिंगः नदियां-पहाड़ पार कर, घंटों पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे निर्वाचन अधिकारी

Highlights मेघालय विधानसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी खड़े पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे।निर्वाचन अनिर्वाचन अधिकारी नावों के जरिए अमलारम निर्वाचन क्षेत्र के कामसिंग मतदान केंद्र पहुंचे हैं, जहां केवल 35 मतदाता हैं।मेघालय विधानसभा में 60 सीटें हैं, लेकिन 59 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा।

शिलांगः मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए निर्वाचन अधिकारी खड़े पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर और दलदली नदियां पार करते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खरकोनगोर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल 3,419 चुनाव दल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, “शनिवार को कुल 974 दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।

रात साढ़े नौ बजे तक 893 चुनाव दलों ने बताया कि वे ऊबड़-खाबड़ रास्तों और जल निकायों को पार करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।” उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में मतदान दल खड़े पहाड़ी रास्तों पर पैदल चलकर , दलदली नदियां पार करके, कठिन रास्तों से होते हुए अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं। खरकोनगोर ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी नावों के जरिए अमलारम निर्वाचन क्षेत्र के कामसिंग मतदान केंद्र पहुंचे हैं, जहां केवल 35 मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि साउथ गारो हिल्स के रोंगरा सिजू निर्वाचन क्षेत्र में रोंगचेंग मतदान केंद्र के लिए रवाना किए गए चुनाव अधिकारी आठ घंटे पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य दल भी लगभग चार घंटे तक पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचे है।

गौरतलब है कि मेघालय विधानसभा में 60 सीटें हैं, लेकिन ईस्ट खासी हिल्स जिले में सोहियोनग निर्वाचन क्षेत्र में यूडीपी के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मेघालय विधानसभा चुनाव के मैदान में कुल 369 उम्मीदवार हैं। मतगणना दो मार्च को होगी। 

Web Title: Meghalaya election Voting 27 feb Returning officers reach polling booths crossed rivers walked for hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे