Meghalaya Congress: 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 2 एमएलए, विधायक गैब्रियल और चार्ल्स बाहर, नेशनल पीपुल्स पार्टी से संबंध रखने का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2024 13:57 IST2024-08-17T13:55:21+5:302024-08-17T13:57:16+5:30

Meghalaya Congress: मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक थे।

Meghalaya Congress MLAs Gabriel Wahlong and Charles Marnagar expelled accused links National People's Party Congress has 2 MLAs in 60-member assembly | Meghalaya Congress: 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 2 एमएलए, विधायक गैब्रियल और चार्ल्स बाहर, नेशनल पीपुल्स पार्टी से संबंध रखने का आरोप

file photo

Highlightsब्लॉक समिति और प्रमुख संगठन की हालिया रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एमडीए (मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस) सरकार के साथ जुड़े होने का संकेत दिया गया है।

शिलांगः मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने दो विधायकों-गैब्रियल वहलांग और चार्ल्स मार्नगर को सत्तारूढ़ ‘नेशनल पीपुल्स पार्टी’ (एमडीए) के साथ ‘‘मेलजोल बढ़ाने’’ के आरोप लगने के बाद निलंबित कर दिया। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक थे। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव वानसुक सिएम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विधायकों को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दोनों विधायकों को भेजे गए पत्र में सिएम ने कहा, ‘‘पार्टी का यह निर्णय ब्लॉक समिति और प्रमुख संगठन की हालिया रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।

जिसमें आपके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और एमडीए (मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस) सरकार के साथ जुड़े होने का संकेत दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी गतिविधियां पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत हैं, जिसके कारण यह अनुशासनात्मक कार्रवाई आवश्यक है।’’

पार्टी के एक नेता ने बताया कि तीन विधायकों के खिलाफ आरोपों के बाद कांग्रेस ने आंतरिक जांच कराई, जिसमें पता चला कि उनमें से दो विधायक पिछले कुछ महीनों से सत्तारूढ़ एनपीपी के साथ ‘‘मेलजोल बढ़ा’’ रहे थे। उन्होंने बताया कि विधायक सेलेस्टाइन लिंगदोह के खिलाफ जांच जारी है। इस मामले पर बात करने के लिए विधायकों से अभी संपर्क नहीं हो सका है।

Web Title: Meghalaya Congress MLAs Gabriel Wahlong and Charles Marnagar expelled accused links National People's Party Congress has 2 MLAs in 60-member assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे