मेघालय उपचुनाव : तीन विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

By भाषा | Updated: October 30, 2021 10:00 IST2021-10-30T10:00:08+5:302021-10-30T10:00:08+5:30

Meghalaya by-polls: Voting begins for three assembly seats | मेघालय उपचुनाव : तीन विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

मेघालय उपचुनाव : तीन विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

शिलांग, 30 अक्टूबर मेघालय में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खार्कोन्गोर ने बताया कि मावरेंगकेंग, मावफलांग और राजबाला विधानसभा सीटों पर सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि शुरुआती घंटे में तेज मतदान देखा गया।

तीनों सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मावरेंगकेंग और राजबाला सीटों पर पांच-पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मावफलांग सीट पर तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

उपचुनावों में एक लाख से अधिक मतदाता हैं। मावरेंगकेंग में 60 मतदान केंद्रों पर 36,751 मतदाता हैं जबकि मावफलांग में 50 मतदान केंद्रों पर 33,194 मतदाता और राजबाला में 58 मतदान केंद्रों पर 32,750 मतदाता हैं। मतगणना दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya by-polls: Voting begins for three assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे