आरएसएस के शीर्ष निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय की 19 और 20 मार्च को बेंगलुरु में बैठक

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:50 IST2021-03-14T18:50:06+5:302021-03-14T18:50:06+5:30

Meeting of the top decision-making body of the RSS in Bengaluru on 19 and 20 March | आरएसएस के शीर्ष निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय की 19 और 20 मार्च को बेंगलुरु में बैठक

आरएसएस के शीर्ष निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय की 19 और 20 मार्च को बेंगलुरु में बैठक

बेंगलुरु, 14 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की 19 और 20 मार्च को यहां बैठक होगी।

आरएसएस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एबीपीएस की बैठक 19 मार्च को जनसेवा विद्या केन्द्र में शुरू होकर 20 मार्च को समाप्त होगी।

एबीपीएस की बैठक साल में एक बार देश के अलग अलग शहर में होती है। इस बार यह बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हो रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में आरएसएस के कार्यों का दायरा बढ़ाने और संगठनात्मक कार्यों के विस्तार तथा समेकन की योजना बनाने पर चर्चा की जाएगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, संगठनात्मक कार्यों में शाखाओं में सुधार, प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढा़ना, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा नवीन प्रथाओं और अनुभवों को साझा किया जाना और आगामी वर्षों के लिये अन्य गतिविधियों की योजना बनाना शामिल है।

बैठक में आरएसएस के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा विभिन्न सदस्यों के शरीक होने की उम्मीद है।

बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की महिला प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meeting of the top decision-making body of the RSS in Bengaluru on 19 and 20 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे