Coronavirus: मुस्लिम मरीजों को लेकर मेरठ के अस्पताल ने दिया था विज्ञापन, विवाद बढ़ा तो अब मांगी माफी

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2020 08:56 AM2020-04-20T08:56:00+5:302020-04-20T09:11:39+5:30

अस्पताल ने विज्ञापन पर बढ़े विवाद के बीच अब माफी मांगी है। दरअसल अस्पताल ने कहा था कि मुस्लिम मरीज अपना कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद ही अस्पताल में आएं।

Meerut Valentis Cancer Hospital tendered apology on advertisement regards Muslim patients COVID19 test | Coronavirus: मुस्लिम मरीजों को लेकर मेरठ के अस्पताल ने दिया था विज्ञापन, विवाद बढ़ा तो अब मांगी माफी

मेरठ के वैलेंटिस कैंसर अस्पताल के विज्ञापन से विवाद (फोटो-एएनआई, ट्विटर)

Highlightsमेरठ का वैलेंटिस कैंसर अस्पताल एक विज्ञापन की वजह से विवादों मेंनए मुस्लिम मरीज और उनके केयरटेकर को कोविड-19 टेस्ट के बाद ही अस्पताल में आने को कहा गया था

मेरठ के वैलेंटिस कैंसर अस्पताल ने अखबार में दिए अपने एक विज्ञापन पर माफी मांगी है। इस विज्ञापन में कहा गया था कि नए मुस्लिम मरीज और उनके केयरटेकर पहले कोविड-19 टेस्ट कराएं। अगर उनके रिजल्ट निगेटिव हों तभी उनकी भर्ती होगी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अस्पताल ने अपनी सफाई देते हुए माफी मांगी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार वैलेंटिस कैंसर अस्पताल के डॉक्टर अमित जैन ने बताया कि विज्ञापन दरअसल लोगों से सरकार की गाइडलाइन को मानने की अपील के लिए दिया गया था।

डॉक्टर अमित के अनुसार, 'यह विज्ञापन सभी लोगों से अपील के लिए था कि वे सरकार की गाइडलाइन को माने ताकि सब सुरक्षित रहें। इसका धर्म से कोई लेनादेना नहीं है। अगर किसी की भावना इससे आहत हुई है तो हम माफी मांगते हैं। अस्पताल की कभी किसी की भावना को आहत करने की मंशा नहीं थी।'

वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक मामला भी दर्ज कर लिया है। मेरठ एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कहा, 'हमने एक केस दर्ज कर लिया है। मौजूद सबूतों के आधार पर हम एक्शन ले रहे हैं।'

Web Title: Meerut Valentis Cancer Hospital tendered apology on advertisement regards Muslim patients COVID19 test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे