मेरठ दौरे पर पीएम मोदी ने जिम में आजमाया हाथ, वायरल हुआ वीडियो, खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास
By विनीत कुमार | Updated: January 2, 2022 14:58 IST2022-01-02T14:53:40+5:302022-01-02T14:58:05+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। यहां स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जिम में लगे उपकरणों का भी पीएम मोदी ने जायजा लिया।

मेरठ में जिम में हाथ आजमाते पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- वीडियो ग्रैब)
मेरठ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य के ताबड़तोड़ दौरे जारी हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी रविवार को मेरठ पहुंचे जहां उन्होंने 'मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय' का शिलान्यास किया। यह उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय है।
इस दौरान पीएम मोदी यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भी पहुंचे और यहां जिम में लगे उपकरणों का जायजा लिया। दिलचस्प ये रहा कि कि पीएम मोदी ने यहां एक कसरत की मशीन पर अपने हाथ भी आजमाए। पीएम मोदी इस मशीन पर बैठे और कई बार इसे खींचा।
सशक्त, समृद्ध एवं स्वस्थ भारत की नींव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 2, 2022
Hon'ble PM Shri @NarendraModi Ji using fitness equipment at the venue of Sports University. #खेलेगा_यूपी_बढ़ेगा_यूपीpic.twitter.com/cxbMYgx5gR
मेरठ के सलावा इलाके में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय
नए साल में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अपने पहले दौरे पर हैं। उन्होंने मेरठ के सलावा इलाके में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय 91.38 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसके निर्माण पर 700 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है। इस विश्वविद्यालय में 1,080 खिलाड़ियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
इसमें खेल, खेल विज्ञान तथा खेल प्रौद्योगिकी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अलावा प्रशिक्षण एवं शोध कार्य भी संचालित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद खिलाडि़यों से बातचीत की और मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के मॉडल को भी देखा।
इससे पहले पीएम मोदी मेरठ स्थित काली पलटन मंदिर गए और उन्होंने वहां पूजा की। इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक भवन में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पहले शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वह राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय भी गए और उन्होंने वहां रखी ऐतिहासिक वस्तुओं का अवलोकन किया।
(भाषा इनपुट)