मेरठ: शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम पार्षद आपस में भिड़े, वीडियो वायरल, देखें

By भाषा | Published: May 26, 2023 08:59 PM2023-05-26T20:59:19+5:302023-05-26T21:04:58+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का आरोप है कि एआईएमआईएम के पार्षद ‘वंदे मातरम’ गीत के दौरान खड़े नहीं हुए। वहीं एआईएमआईएम पार्षदों का कहना है कि समारोह में राष्ट्रगान की जगह ‘वंदे मातरम’ गाया गया, जिसका विरोध करने पर उनके साथ भाजपा के कुछ नेताओं और पार्षदों ने मारपीट की।

Meerut BJP and AIMIM councilors clashed Scuffle breaks out during swearing-in ceremony AIMIM councillors refuse stand up during ‘Vande Mataram’ see video | मेरठ: शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम पार्षद आपस में भिड़े, वीडियो वायरल, देखें

मेडिकल पुलिस ने भाजपा सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Highlightsमेडिकल पुलिस ने भाजपा सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता राजीव गुप्ता उर्फ काले और कविता राही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।घटना की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में महापौर और 90 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और भाजपा के पार्षदों के बीच हुई है। इस मामले में एआईएमआईएम पार्षद रेशमा के पति की तहरीर पर थाना मेडिकल पुलिस ने भाजपा सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का आरोप है कि एआईएमआईएम के पार्षद ‘वंदे मातरम’ गीत के दौरान खड़े नहीं हुए। वहीं एआईएमआईएम पार्षदों का कहना है कि समारोह में राष्ट्रगान की जगह ‘वंदे मातरम’ गाया गया, जिसका विरोध करने पर उनके साथ भाजपा के कुछ नेताओं और पार्षदों ने मारपीट की।

थाना मेडिकल प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्षद रेशमा के पति दिलशाद की तहरीर पर 10-15 अज्ञात लोगों समेत भाजपा पार्षद उत्तम सैनी और भाजपा नेता राजीव गुप्ता उर्फ काले और कविता राही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चुनाव में जीत के बाद मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशी शपथ ग्रहण करने के लिए विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह पहुंचे थे। इस दौरान शपथ दिलाने के लिए मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी मंच पर मौजूद थीं। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।

वहीं महापौर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि इसी बीच कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाया गया, जिस पर वहां मौजूद तमाम नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रगीत के सम्मान में अपनी सीट से खड़े हो गए, लेकिन एआईएमआईएम के पार्षद और कार्यकर्ता अपनी सीट से खड़े नहीं हुए और वे कुर्सी पर ही बैठे रहे।

इस बात पर भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा हो गया और एआईएमआईएम के पार्षद और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए।

सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां तैनात पुलिस ने हस्तक्षेप किया और किसी तरह एआईएमआईएम और भाजपा सदस्यों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हंगामे के बीच मेरठ के मंडलायुक्त ने महापौर को शपथ दिलाई। उसके बाद महापौर अहलूवालिया ने 15-15 पार्षदों के समूह में शपथ दिलाई।

इस दौरान ‘वंदे मातरम’ और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। एआईएमआईएम महानगर के अध्यक्ष इमरान अंसारी ने कहा कि एआईएमआईएम के दो-तीन पार्षदों ने शुक्रवार को शपथ ली जबकि बाकी के शनिवार को शपथ लेने की उम्मीद है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम के पार्षदों ने ‘वंदे मातरम’ के मुद्दे पर भाजपा पार्षदों पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

घटना पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इन लोगों को 'वंदे मातरम' से आपत्ति क्यों है। वाजपेयी ने कहा, "जब वे भारत के संविधान की शपथ लेते हैं तो भारत के संविधान में उल्लिखित 'वंदे मातरम' गाने पर यह आपत्ति क्यों। इसे गाने की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन कम से कम खड़े होकर शांत हो जाएं।"

उन्‍होंने कहा कि वो ना खड़े हों इस पर भी कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बदतमीजी स्वीकार नहीं है। डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर निगम प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम ने ‘वंदे मातरम’ का गान ऐसे कर्मचारी से कराया जिसको यह गान ठीक से आता ही नहीं था।

वाजपेयी ने कहा, ‘‘मजबूरी में मुझे जाकर ‘वंदे मातरम’ का गान गाना पड़ा।’’ वहीं एआईएमआईएम के वार्ड 71 के पार्षद फजल करीम ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर आज एआईएमआईएम के पार्षदों के साथ भाजपा पार्षदों ने मारपीट की।

उन्होंने दावा किया कि घटना में उनकी पार्टी के वार्ड-75 के पार्षद दिलशाद सैफी और वार्ड-79 के पार्षद आसिफ घायल हुए हैं। 90 सदस्‍यों वाले मेरठ नगर निगम में एआईएमआईएम के 11 पार्षद हैं जबकि समाजवादी पार्टी के 13 और भारतीय जनता पार्टी के 42 तथा अन्‍य पार्षद छोटे छोटे दलों और निर्दलीय हैं ।

शपथ लेने के बाद महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा, ‘‘शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।’’ कार्यक्रम में शामिल होने वालों में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल थे। हालांकि पूर्व महापौर सुनीता वर्मा सहित विपक्ष के किसी नेता ने कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। 

Web Title: Meerut BJP and AIMIM councilors clashed Scuffle breaks out during swearing-in ceremony AIMIM councillors refuse stand up during ‘Vande Mataram’ see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे