मेरठ: शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर भाजपा और एआईएमआईएम पार्षद आपस में भिड़े, वीडियो वायरल, देखें
By भाषा | Published: May 26, 2023 08:59 PM2023-05-26T20:59:19+5:302023-05-26T21:04:58+5:30
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का आरोप है कि एआईएमआईएम के पार्षद ‘वंदे मातरम’ गीत के दौरान खड़े नहीं हुए। वहीं एआईएमआईएम पार्षदों का कहना है कि समारोह में राष्ट्रगान की जगह ‘वंदे मातरम’ गाया गया, जिसका विरोध करने पर उनके साथ भाजपा के कुछ नेताओं और पार्षदों ने मारपीट की।

मेडिकल पुलिस ने भाजपा सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में महापौर और 90 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और भाजपा के पार्षदों के बीच हुई है। इस मामले में एआईएमआईएम पार्षद रेशमा के पति की तहरीर पर थाना मेडिकल पुलिस ने भाजपा सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का आरोप है कि एआईएमआईएम के पार्षद ‘वंदे मातरम’ गीत के दौरान खड़े नहीं हुए। वहीं एआईएमआईएम पार्षदों का कहना है कि समारोह में राष्ट्रगान की जगह ‘वंदे मातरम’ गाया गया, जिसका विरोध करने पर उनके साथ भाजपा के कुछ नेताओं और पार्षदों ने मारपीट की।
थाना मेडिकल प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्षद रेशमा के पति दिलशाद की तहरीर पर 10-15 अज्ञात लोगों समेत भाजपा पार्षद उत्तम सैनी और भाजपा नेता राजीव गुप्ता उर्फ काले और कविता राही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
UP : मेरठ में वंदे मातरम पर बवाल, BJP और AIMIM नेताओं के बीच हुई मारपीट
— News24 (@news24tvchannel) May 26, 2023
◆ वीडियो नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह का है #UttarPradesh | #Meerut | Vande Bharat | #VandeBharatpic.twitter.com/bPFsQIf9mk
उल्लेखनीय है कि चुनाव में जीत के बाद मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशी शपथ ग्रहण करने के लिए विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह पहुंचे थे। इस दौरान शपथ दिलाने के लिए मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी मंच पर मौजूद थीं। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
मेरठ नगर निगम महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम् गीत पर खड़े न होने पर एआईएमआईएम,मुस्लिम लीग और भाजपा के पार्षदों के बीच मारपीट हुई..ये वीडियो वंदे मातरम् गीत के दौरान का वीडियो में कुछ लोग बैठे हुए जिसके बाद पूरा मामला हुआ। #Meerut#Exclusive#BlackDayOfIndiapic.twitter.com/Yo4DUq2GfO
— Raushan Rajput (@Raushan523) May 26, 2023
वहीं महापौर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि इसी बीच कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' गाया गया, जिस पर वहां मौजूद तमाम नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रगीत के सम्मान में अपनी सीट से खड़े हो गए, लेकिन एआईएमआईएम के पार्षद और कार्यकर्ता अपनी सीट से खड़े नहीं हुए और वे कुर्सी पर ही बैठे रहे।
इस बात पर भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा हो गया और एआईएमआईएम के पार्षद और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए।
सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां तैनात पुलिस ने हस्तक्षेप किया और किसी तरह एआईएमआईएम और भाजपा सदस्यों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हंगामे के बीच मेरठ के मंडलायुक्त ने महापौर को शपथ दिलाई। उसके बाद महापौर अहलूवालिया ने 15-15 पार्षदों के समूह में शपथ दिलाई।
अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक !!!
— Himanshu Neema (@HimanshuNeema2) May 26, 2023
मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान @aimim_national के पार्षद वंदे मातरम पर खड़े नहीं हुए, विरोध करने पर बीजेपी के पार्षदों के साथ मारपीट की गई।
ये है देश के राष्ट्रगीत का अपमान करने वाली ओवैसी की #AIMIM का असली चरित्र! pic.twitter.com/Ad8B7aDq55
इस दौरान ‘वंदे मातरम’ और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। एआईएमआईएम महानगर के अध्यक्ष इमरान अंसारी ने कहा कि एआईएमआईएम के दो-तीन पार्षदों ने शुक्रवार को शपथ ली जबकि बाकी के शनिवार को शपथ लेने की उम्मीद है। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम के पार्षदों ने ‘वंदे मातरम’ के मुद्दे पर भाजपा पार्षदों पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
घटना पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इन लोगों को 'वंदे मातरम' से आपत्ति क्यों है। वाजपेयी ने कहा, "जब वे भारत के संविधान की शपथ लेते हैं तो भारत के संविधान में उल्लिखित 'वंदे मातरम' गाने पर यह आपत्ति क्यों। इसे गाने की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन कम से कम खड़े होकर शांत हो जाएं।"
उन्होंने कहा कि वो ना खड़े हों इस पर भी कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बदतमीजी स्वीकार नहीं है। डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर निगम प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम ने ‘वंदे मातरम’ का गान ऐसे कर्मचारी से कराया जिसको यह गान ठीक से आता ही नहीं था।
मेरठ AIMIM पार्षदों के साथ बीजेपी नेताओ द्वारा मारपीट करना बेहद शर्मनाक़ है। लेकिन किसी भी हाल में बीजेपी वालो की ये #गुंडागर्दी नही चलने दी जाएगी।उच्च अधिकारियों से विनम्र निवेदन करता हु , तत्काल कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। @imshaukatali@Uppolice@asadowaisi
— Modassir Khan (@Modassi85966931) May 26, 2023
वाजपेयी ने कहा, ‘‘मजबूरी में मुझे जाकर ‘वंदे मातरम’ का गान गाना पड़ा।’’ वहीं एआईएमआईएम के वार्ड 71 के पार्षद फजल करीम ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर आज एआईएमआईएम के पार्षदों के साथ भाजपा पार्षदों ने मारपीट की।
मेरठ में मेयर व पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटना लोकतंत्र में बेहद शर्मनाक है.
— Shadab Chauhan شاداب چوہان (@shadab_chouhan1) May 26, 2023
कान खोलकर सुनो संविधान में वंदे मातरम या भारत माता की जय बोलना आवश्यक नहीं है और हम किसी को अपनी देशभक्ति का प्रमाण क्यों दें? भारत
हम सबका है & सविधान से चलेगा.
जय हिंद pic.twitter.com/xvSwGHWBet
उन्होंने दावा किया कि घटना में उनकी पार्टी के वार्ड-75 के पार्षद दिलशाद सैफी और वार्ड-79 के पार्षद आसिफ घायल हुए हैं। 90 सदस्यों वाले मेरठ नगर निगम में एआईएमआईएम के 11 पार्षद हैं जबकि समाजवादी पार्टी के 13 और भारतीय जनता पार्टी के 42 तथा अन्य पार्षद छोटे छोटे दलों और निर्दलीय हैं ।
शपथ लेने के बाद महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा, ‘‘शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।’’ कार्यक्रम में शामिल होने वालों में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल थे। हालांकि पूर्व महापौर सुनीता वर्मा सहित विपक्ष के किसी नेता ने कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।