मीनाक्षी लेखी रविवार से पुर्तगाल और स्पेन की छह दिवसीय यात्रा पर

By भाषा | Updated: September 11, 2021 14:26 IST2021-09-11T14:26:08+5:302021-09-11T14:26:08+5:30

Meenakshi Lekhi on a six-day visit to Portugal and Spain from Sunday | मीनाक्षी लेखी रविवार से पुर्तगाल और स्पेन की छह दिवसीय यात्रा पर

मीनाक्षी लेखी रविवार से पुर्तगाल और स्पेन की छह दिवसीय यात्रा पर

नयी दिल्ली, 11 सितंबर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी छह दिवसीय यात्रा पर रविवार को पुर्तगाल और स्पेन जायेंगी जिसमें यूरोप के इन दोनों देशों के साथ संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर जोर दिया जायेगा ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनसार, लेखी 12 से 14 सितंबर तक पुर्तगाल में रहेंगी जहां वे अपने पुर्तगाली समकक्ष फ्रांसिस्को आंद्रे के साथ वार्ता करेंगी ।

इसमें कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान पुर्तगाल में भारतीय नागरिकों के काम करने के लिये भर्ती करने संबंधी एक द्विपक्षीय समझौते पर भी हस्ताक्षर किये जायेंगे ।

लेखी का पुर्तगाल के विदेश मंत्री अगस्तो सैंतोस सिल्वा, सांस्कृति मंत्री ग्राका मारिया द फोंसेका और पुर्तगाली भाषा समुदाय के देशों (सीपीएलपी) के कार्यकारी सचिव जकारियास द कोस्ता से मुलाकात का कार्यक्रम है।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ भारत जुलाई में सीपीएलपी का सहभागी पर्यवेक्षक बनाया गया था और लुसोफोन देशों के साथ ऐतिहासिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को प्रतिबद्ध है। ’’

विदेश मंत्रालय के अनुसार, लेखी अपनी यात्रा के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगी ।

मंत्रालय ने कहा कि लेखी 15 से 17 सितंबर तक स्पेन के दौरे पर रहेंगी जिसमें वे स्पेन के अपने समकक्ष एजेंस मोरिनो बाउ एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगी ।

इसमें कहा गया है कि विदेश राज्य मंत्री लेखी कासा द ला इंडिया में ‘द बीटल्स एंड इंडिया’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी और स्पेन भारत काउंसिल फाउंडेशन में ‘भारत का विकासात्मक सहयोग’ विषय पर संबोधन देंगी । वह भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद से जुड़े लोगों और भारतीय समुदाय के साथ चर्चा भी करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meenakshi Lekhi on a six-day visit to Portugal and Spain from Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे