मेडिकल की छात्रा का शव छात्रावास के कमरे में लटका मिला

By भाषा | Updated: October 18, 2021 19:41 IST2021-10-18T19:41:19+5:302021-10-18T19:41:19+5:30

Medical student's body found hanging in hostel room | मेडिकल की छात्रा का शव छात्रावास के कमरे में लटका मिला

मेडिकल की छात्रा का शव छात्रावास के कमरे में लटका मिला

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की 23 वर्षीय एक छात्रा का शव सोमवार को छात्रावास के उसके कमरे में फांसी से लटकता हुआ मिला।

पकबारा थाने के प्रभारी योगेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले की रहने वाली वैशाली मुरादाबाद के तीर्थंकर विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई कर रही थी। पहली नजर में ऐसा लगता है कि छात्रा ने आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मृत्यु के कारण की पुष्टि के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

घटना के सिलसिले में खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी से कोई तहरीर नहीं मिली थी।

बेटी की मौत की सूचना पाकर हापुड़ से मुरादाबाद पहुंची वैशाली की मां ने कहा कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह जब वैशाली ने मुझसे बात की थी, वह काफी खुश लग रही थी।’’

पुलिस ने बताया कि वैशाली का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ आज दोपहर में कमरे में उसके साथ रहने वाली प्रिया ने देखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical student's body found hanging in hostel room

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे