भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : रक्षा राज्य मंत्री
By भाषा | Updated: December 10, 2020 21:49 IST2020-12-10T21:49:50+5:302020-12-10T21:49:50+5:30

भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : रक्षा राज्य मंत्री
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा रक्षाकर्मियों के लिए आयोजित मीडिया संचार पाठ्यक्रम संबंधी विदाई समारोह में नाईक ने कहा कि यह सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है कि भारत विरोधी ताकतें मीडिया का दुरुपयोग न कर पाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री ने कहा, ‘‘भारत विरोधी ताकतों से निपटने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडियाकर्मियों सहित यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है कि भारत विरोधी ताकतें हमारे देश के खिलाफ मीडिया का दुरुपयोग न कर पाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।