नयी दिल्ली, 27 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि मीडिया को अविश्वसनीय सूचना फैलाने से खुद को रोकना चाहिए क्योंकि अपुष्ट समाचारों का आम जनता के बीच आना खतरनाक है और इसके कारण बड़ी हानि पहुंच सकती है।
भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के छात्रों को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, '' लोग प्रामाणिक जानकारी मुहैया कराए जाने को लेकर मीडिया पर अपना विश्वास व्यक्त करते हैं।''
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पत्रकार का यह कर्तव्य है कि वह जनता को सत्यापित एवं विश्वसनीय सूचना उपलब्ध कराए।
महामारी के दौरान पत्रकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता के बीच जमीनी सूचनाएं पहुंचाने के लिए पत्रकारों ने 24 घंटे कड़ी मेहनत की।
उन्होंने कोरोना काल में समाचार संकलन के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि भी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।