मीडिया की आजादी को दबाया नहीं जा सकता, पतन के दौर से गुजर रहे हैं समाचार-पत्र :ममता

By भाषा | Published: January 20, 2021 09:55 PM2021-01-20T21:55:50+5:302021-01-20T21:55:50+5:30

Media freedom cannot be suppressed, newspapers going through a downfall: Mamta | मीडिया की आजादी को दबाया नहीं जा सकता, पतन के दौर से गुजर रहे हैं समाचार-पत्र :ममता

मीडिया की आजादी को दबाया नहीं जा सकता, पतन के दौर से गुजर रहे हैं समाचार-पत्र :ममता

कोलकाता, 20 जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि मीडिया की आजादी को दबाया नहीं जाना चाहिए और समाचार-पत्र उद्योग पतन के दौर से गुजर रहा है।

बनर्जी ने कहा कि अगर अखबारों को स्वतंत्रता से लिखने नहीं दिया गया तो क्या लोकतंत्र उस तरह से काम कर पाएगा, जैसे उसे करना चाहिए।

बांग्ला दैनिक ‘बर्तमान’ के संस्थापक-संपादक बरुण सेनगुप्ता के जीवन और कार्यों को सम्मान देने के लिए स्थापित एक संग्रहालय का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मीडिया की आजादी को दबाया नहीं जा सकता। हालांकि अखबार उद्योग पतन के दौर से गुजर रहा है।’’

सेनगुप्ता का 2008 में निधन हो गया था। उनके जीवन पर रोशनी डालते हुए बनर्जी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार ने आम आदमी और विभिन्न विचारधाराओं के राजनीतिक दलों के साथ अच्छा संपर्क रखा।

उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों दिल्ली से एक फरमान आने के बाद सभी का मुंह बंद हो जाता है, लेकिन उन दिनों हालात बहुत अलग थे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि संग्रहालय के परिसर में एक पत्रकारिता संस्थान खोला जाता है तो राज्य सरकार जरूरी सहायता प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Media freedom cannot be suppressed, newspapers going through a downfall: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे