मीडिया सलाहकार ने कहा: अमरिंदर की अगुवाई में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:34 IST2021-07-15T21:34:43+5:302021-07-15T21:34:43+5:30

Media advisor said: Congress will win the assembly elections under the leadership of Amarinder | मीडिया सलाहकार ने कहा: अमरिंदर की अगुवाई में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी

मीडिया सलाहकार ने कहा: अमरिंदर की अगुवाई में कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी

चंडीगढ़, 15 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सिंह की अगुवाई में ही अगले साल कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतेगी।

उन्होंने मीडिया से यह आग्रह भी किया कि वह ‘अटकलें लगाना और भ्रामक जानकारी फैलाना’ बंद करे।

ठुकराल ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री के इस्तीफा की खबरें बकवास हैं। उन्होंने न तो पद छोड़ा है और न ही छोड़ने की पेशकश की है। वह 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे और जीत दिलाएंगे जैसा उन्होंने 2017 में किया था। मीडिया से आग्रह है कि अटकलें लगाना और भ्रामक जानकारी फैलाना बंद करें।’’

उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ऐसी खबरें आई थीं कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Media advisor said: Congress will win the assembly elections under the leadership of Amarinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे