आगरा-धौलपुर सीमा पर रोकी गईं मेधा पाटकर

By भाषा | Published: November 26, 2020 08:06 PM2020-11-26T20:06:04+5:302020-11-26T20:06:04+5:30

Medha Patkar stopped at Agra-Dholpur border | आगरा-धौलपुर सीमा पर रोकी गईं मेधा पाटकर

आगरा-धौलपुर सीमा पर रोकी गईं मेधा पाटकर

आगरा, 26 नवंबर कृषि अध्यादेशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली जा रहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर को बुधवार देर रात आगरा-धौलपुर सीमा पर रोक लिया गया।

वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर किसानों ने बृहस्पतिवार को राजमार्ग पर जाम लगा दिया है जिससे वाहनों की लाइन लग गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि पाटकर को सुरक्षा की दृष्टि से रोका गया।

पाटकर से जुड़े लोगों ने कहा कि उन्हें आगरा से दिल्ली जाना है, पर पुलिस किस कानून के तहत उन्हें रोक रही है, यह उन्हें समझ नहीं आ रहा है।

पाटकर को रोकने के बाद से राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि राजमार्ग पर अभी भी जाम की स्थिति बनी हुई है।

छिंदवाड़ा से शुरू हुई जनाधिकार यात्रा का नेतृत्व करते हुए मेधा पाटकर ग्वालियर और शिवपुरी होते हुए आगरा की सीमा में पहुंची थीं। उन्हें आगरा होते हुए दिल्ली कूच करना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medha Patkar stopped at Agra-Dholpur border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे