गुरुग्राम में प्रत्येक मंगलवार को बंद रहेंगी मांस की दुकानें
By भाषा | Updated: March 20, 2021 00:23 IST2021-03-20T00:23:49+5:302021-03-20T00:23:49+5:30

गुरुग्राम में प्रत्येक मंगलवार को बंद रहेंगी मांस की दुकानें
चंडीगढ़, 19 मार्च गुरुग्राम नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाली मांस की दुकानें हर मंगलवार को बंद रहेंगी। इस संबंध में नगर निगम सदन में एक प्रस्ताव पारित किया गया।
भाजपा पार्षद सुभाष सिंगला ने शुक्रवार को बताया कि गुरुग्राम नगर निगम ने बृहस्पतिवार को प्रस्ताव पारित किया।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में किसी एक दिन मांस की दुकानें बंद करने का प्रावधान है और बैठक के दौरान उन्होंने सुझाव दिया गया कि मंगलवार को दुकानें बंद रखी जाएं क्योंकि इस दिन बहुत से लोग मांस का सेवन नहीं करते।
सिंगला ने कहा कि मंगलवार का दिन किसी की धार्मिक भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए नहीं चुना गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।