“एमडीएमके हिंदुत्ववादी ताकतों से लड़ने के लिए द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में बनी रहेगी”
By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:45 IST2021-02-15T19:45:48+5:302021-02-15T19:45:48+5:30

“एमडीएमके हिंदुत्ववादी ताकतों से लड़ने के लिए द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन में बनी रहेगी”
कोयंबटूर, 15 फरवरी एमडीएमके आगामी विधानसभा चुनाव में “हिंदुत्ववादी ताकतों से लड़ने के लिए” द्रमुक के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन में बनी रहेगी। पार्टी महासचिव वाइको ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।
चुनाव के लिए चंदा जुटाने के अभियान के तहत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एमडीएमके जनता के पैसे से चलने वाली एकमात्र पार्टी है, और कोविड-19 के मुश्किल दौर में भी लोग उसे योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वाम दलों सहित अन्य राजनीतिक दलों के पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन है।
कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों के एमडीएमके कार्यकर्ताओं ने वाइको को 80 लाख रुपये सौंपे जो उन्होंने जनता से एकत्र किए थे।
वाइको ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सत्ता के भूखे नहीं हैं, न ही विधायक बनने के लिए बेचैन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।