महाराष्ट्र से फरार मकोका आरोपी चार साल बाद राजस्थान से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 25, 2021 17:35 IST2021-10-25T17:35:26+5:302021-10-25T17:35:26+5:30

MCOCA accused absconding from Maharashtra arrested from Rajasthan after four years | महाराष्ट्र से फरार मकोका आरोपी चार साल बाद राजस्थान से गिरफ्तार

महाराष्ट्र से फरार मकोका आरोपी चार साल बाद राजस्थान से गिरफ्तार

ठाणे, 25 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे से हत्या के प्रयास और मकोका मामले में चार साल से फरार आरोपी का राजस्थान में पता चलने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस निरीक्षक कृष्णा कोकनी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी राज शोकलचंद लखारा के खिलाफ 2017 में महाराष्ट्र के नारपोली पुलिस थाने में 307 (हत्या का प्रयास) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं एवं मकोका के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने हालांकि कथित घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

मामले में दस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार आरोपी को राजस्थान के जालौर से ढूंढ निकाला और स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MCOCA accused absconding from Maharashtra arrested from Rajasthan after four years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे