एमसीडी, दिल्ली सरकार के शिक्षक छठी कक्षा में छात्रों का सुगमता से पहुंचना सुनिश्चित करें : सिसोदिया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:38 IST2021-06-22T21:38:22+5:302021-06-22T21:38:22+5:30

MCD, Delhi government teachers should ensure easy access to students in class VI: Sisodia | एमसीडी, दिल्ली सरकार के शिक्षक छठी कक्षा में छात्रों का सुगमता से पहुंचना सुनिश्चित करें : सिसोदिया

एमसीडी, दिल्ली सरकार के शिक्षक छठी कक्षा में छात्रों का सुगमता से पहुंचना सुनिश्चित करें : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 22 जून उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि निगम तथा दिल्ली सरकार के शिक्षकों के बीच सहयोग को और बढ़ाने की जरूरत है जिससे कि निगम द्वारा संचालित स्कूल से छठी कक्षा में दिल्ली सरकार के विद्यालयों में छात्रों का जाना सुगम हो सके।

हर साल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित स्कूलों से करीब 1.7 लाख छात्र छठी कक्षा में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में दाखिला लेते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के विद्यालयों में छठी कक्षा में पढ़ने वाले सिर्फ 76 प्रतिशत बच्चों की पहुंच ही अर्ध-ऑनलाइन कक्षाओं तक है।

उपमुख्यमंत्री ने उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के आयुक्तों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एमसीडी के स्कूलों से दिल्ली सरकार के विद्यालयों में छात्रों के सुगमता से दाखिले को लेकर चर्चा की।

इसके लिए जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है, उन्हें इंगित करते हुए सिसोदिया ने कहा, “हमें नगर निगम से दिल्ली सरकार के विद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों के संपर्क पते की जानकारी होनी चाहिए जिससे उनके कक्षा छह के अध्यापक शीघ्रता से उन तक पहुंच सकें।”

पिछले सत्र की शुरुआत में सिर्फ 30-35 प्रतिशत बच्चों के फोन नंबर ही सही थे।

सिसोदिया ने कहा, “इसके फलस्वरूप शुरुआत से ही काफी संख्या में छात्र जुड़ नहीं सके और इसके चलते वे अभ्यास-पत्र भी नहीं पा सके और अर्ध-ऑनलाइन कक्षाओं में भी हिस्सा नहीं ले पाए।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार के विद्यालयों के शिक्षकों ने इन छात्रों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए लेकिन अंतत: दिल्ली सरकार के विद्यालयों में दाखिला लेने वाले सिर्फ 76 प्रतिशत बच्चों से ही संपर्क हो सका। इस साल वैसी ही स्थिति के दोहराव से बचने के लिए शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों और एमसीडी को एक योजना बनानी होगी एमसीडी के विद्यालय में कक्षा पांच के शिक्षक दिल्ली सरकार के स्कूल की छठी कक्षा के शिक्षकों के साथ मिलकर काम करें।”

सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड संकट और विद्यालयों के बंद होने से छात्रों और शिक्षकों को कई मानसिक व शारीरिक चुनौतियों को सामना करना पड़ा।

बैठक के दौरान यह फैसला भी लिया गया कि इस साल छठी कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए संयुक्त अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की जाएगी।

सिसोदिया ने कहा, “यह एक विशेष पीटीएम होगी, जिसमें कोविड नियमों का पालन करते हुए एमसीडी और दिल्ली सरकार के शिक्षक जुलाई में एक साथ अभिभावकों से मुलाकात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MCD, Delhi government teachers should ensure easy access to students in class VI: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे