आचार संहिता उल्लंघन मामला: पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत संबंधी दो फैसलों पर एक चुनाव आयुक्त ने जताई थी असहमति

By भाषा | Published: May 4, 2019 06:20 AM2019-05-04T06:20:40+5:302019-05-04T06:20:40+5:30

सूत्रों के अनुसार, एक चुनाव आयुक्त ने एक अप्रैल को वर्धा के भाषण को लेकर प्रधानमंत्री को क्लीन चिट के आयोग के फैसले पर असहमति जताई। इस भाषण में मोदी ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर अल्पसंख्यक बहुल वायानाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधा था और उन्होंने नौ अप्रैल को लातूर में पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से बालाकोट हवाई हमले तथा पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट की अपील की थी।

MCC: An Election Commissioner expressed disagreement on two decisions on complaint against PM Modi | आचार संहिता उल्लंघन मामला: पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत संबंधी दो फैसलों पर एक चुनाव आयुक्त ने जताई थी असहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( File Photo)

महाराष्ट्र में पिछले महीने दो भाषणों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने के ‘पूर्ण चुनाव आयोग’ के निर्णय में दो में से एक चुनाव आयुक्त ने अपनी असहमति जताई थी। मामले से अवगत उच्चपदस्थ सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीते तीन दिनों में आयोग ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों को लेकर कांग्रेस की शिकायतों पर अपना फैसला दिया।

सूत्रों के अनुसार, एक चुनाव आयुक्त ने एक अप्रैल को वर्धा के भाषण को लेकर प्रधानमंत्री को क्लीन चिट के आयोग के फैसले पर असहमति जताई। इस भाषण में मोदी ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर अल्पसंख्यक बहुल वायानाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधा था और उन्होंने नौ अप्रैल को लातूर में पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं से बालाकोट हवाई हमले तथा पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट की अपील की थी।

फैसले करने वाले ‘पूर्ण आयोग’ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, साथी चुनाव आयुक्त अशोक लवासा तथा सुशील चंद्र शामिल थे। एक अधिकारी ने बताया, चूंकि यह एक अर्द्ध न्यायिक निर्णय नहीं था इसलिए असहमति को दर्ज नहीं किया गया। इसमें विचार को मौखिक रूप से बैठक में रखा गया। गौरतलब है कि सभी चुनाव आयुक्त की आयोग के फैसलों में बराबर की हिस्सेदारी होती है। किसी मामले में जहां मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की राय अलग-अलग होती है वैसे मामलों में फैसला बहुमत से होता है।

Web Title: MCC: An Election Commissioner expressed disagreement on two decisions on complaint against PM Modi