दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अब एमबीबीएस विद्यार्थियों को भी शामिल जाएगा: आदेश

By भाषा | Updated: April 10, 2021 23:42 IST2021-04-10T23:42:51+5:302021-04-10T23:42:51+5:30

MBBS students will also be included in the fight against Kovid-19 in Delhi: order | दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अब एमबीबीएस विद्यार्थियों को भी शामिल जाएगा: आदेश

दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अब एमबीबीएस विद्यार्थियों को भी शामिल जाएगा: आदेश

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अधिकारियों ने शनिवार को एक आदेश जारी किया जिसमें दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एमबीबीएस के चौथे और पांचवे वर्ष के विद्यार्थियों को भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 7,897 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 39 लोगों की मौत हो गई। शहर में अब तक 11,235 मरीजों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया जाता है कि वे चौथे और पांचवे वर्ष के एमबीबीएस विद्यार्थियों, इंटर्न (प्रशिक्षु) और बीडीएस डॉक्टरों को कार्य में शामिल करें।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस आदेश की प्रति ट्वीट की।

सरकार ने अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टियां पाए लेकिन बाद की देखरेख की जरूरत वाले मरीजों के संबंध में एक अन्य आदेश जारी किया है। सरकार ने कहा है कि कोविड-19 का उपचार करने के लिए समर्पित दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के अधीक्षक और निदेशकों को भी अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों को भी ऑक्सीजन कन्स्नट्रेटर जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MBBS students will also be included in the fight against Kovid-19 in Delhi: order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे