ईडीएमसी में कथित कदाचार के मामले में मेयर ने आप के 17 सदस्यों को निलंबित किया
By भाषा | Updated: September 27, 2021 19:18 IST2021-09-27T19:18:55+5:302021-09-27T19:18:55+5:30

ईडीएमसी में कथित कदाचार के मामले में मेयर ने आप के 17 सदस्यों को निलंबित किया
नयी दिल्ली, 27 सितंबर पूर्व दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के 17 सदस्यों को सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर हंगामा करने और कदाचार के मामले में 15 दिन के लिये निलंबित कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि इन 17 सदस्यों में विपक्षी पार्टी के मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं।
पूर्वी दिल्ली में एक मंदिर के संबंध में हंगामे की स्थिति बनी। भाजपा नियंत्रित ईडीएमसी के सदन में इस समय सदस्यों की संख्या 64 है। अगले साल निगम के चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।