श्रीनगर के महापौर करीब 60 पार्षदों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:15 IST2021-05-27T21:15:25+5:302021-05-27T21:15:25+5:30

Mayor of Srinagar sits on hunger strike with around 60 councilors | श्रीनगर के महापौर करीब 60 पार्षदों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे

श्रीनगर के महापौर करीब 60 पार्षदों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे

श्रीनगर, 27 मई जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के महापौर जुनैद अज़ीम मट्टू ने करीब 60 पार्षदों के साथ बृहस्पतिवार को यहां भूख हड़ताल शुरू की। उनकी मांग है कि श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) से ‘भ्रष्ट’ अधिकारी को हटाया जाए।

मट्टू और 61 पार्षदों ने आरोप लगाया है कि संयुक्त आयुक्त (योजना) गुलाम हसन मीर सिर्फ अमीरों को ही भवन निर्माण की इजाजत दे रहे हैं न कि वास्तविक गरीब आवेदकों को।

उन्होंने निगम के दफ्तर के पास अपनी हड़ताल शुरू की है।

मट्टू ने कहा कि अधिकारी "भ्रष्ट और अक्षम" हैं और उन्हें तत्काल हटाया जाए।

मट्टू ने पत्रकारों से कहा, “ हम, एसएमसी के 62 पार्षदों ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है कि संयुक्त आयुक्त (योजना) गुलाम हसन मीर को उनके कर्तव्य से मुक्त कर दिया है। पिछले एक साल से उन्होंने वास्तविक गरीब आवेदकों को भवन निर्माण की अनुमति जारी नहीं की है।”

मट्टू ने कहा कि हड़ताल पर जाने का फैसला शहर के लोगों के कल्याण के लिए लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayor of Srinagar sits on hunger strike with around 60 councilors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे