चुनावी राज्यों को लेकर बोलीं मायावती- इन प्रदेशों में गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं का त्रस्‍त जीवन असली मुद्दा

By मनाली रस्तोगी | Published: August 14, 2023 01:49 PM2023-08-14T13:49:03+5:302023-08-14T13:52:06+5:30

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मध्यप्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?" 

Mayawati says troubled lives of poor unemployed farmers women in poll-bound states is the real issue | चुनावी राज्यों को लेकर बोलीं मायावती- इन प्रदेशों में गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं का त्रस्‍त जीवन असली मुद्दा

चुनावी राज्यों को लेकर बोलीं मायावती- इन प्रदेशों में गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं का त्रस्‍त जीवन असली मुद्दा

Highlightsमायावती ने कहा कि भाजपा-शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस शासित राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है।उन्होंने कहा कि बसपा इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थानछत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के पक्ष में अच्‍छे परिणाम की उम्मीद जताते हुए कहा कि इन तीनों राज्यों में असली मुद्दे गरीबों, बेरोजगारों, किसानों व महिलाओं का 'त्रस्त जीवन' है और इन्हीं मुद्दों पर उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनाव में उतरेगी। 

बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार को सवाल उठाते हुए लिखा, "मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?" 

अपने सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा कि भाजपा-शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस शासित राजस्थानछत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा, "किन्तु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवा-हवाई दावों के कारण सर्व समाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे हैं।" 

उन्होंने कहा कि बसपा इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छे परिणाम हासिल करेगी।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Mayawati says troubled lives of poor unemployed farmers women in poll-bound states is the real issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे