उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं पर मायावती ने चिंता जताई

By भाषा | Published: May 7, 2021 05:12 PM2021-05-07T17:12:23+5:302021-05-07T17:12:23+5:30

Mayawati expresses concern over incidents of violence after panchayat elections in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं पर मायावती ने चिंता जताई

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं पर मायावती ने चिंता जताई

लखनऊ, सात मई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जगह-जगह हो रही हिंसा और झड़प की घटनाओं पर चिंता जताते हुये सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पंचायत चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी ने जिस तरह से धांधली की है वैसा कभी नही हुआ।

बसपा नेता ने शुक्रवार को ट्वीट किया,‘‘उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं, यह अति-दुःखद व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत। बसपा की यह मांग।'

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुये पंचायत चुनाव के बाद गोरखपुर समेत कई जिलों से हिंसा, झड़प और आगजनी की खबरें आ रही हैं।

कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने कहा, ''यह ऐतिहासिक सच है कि सत्तारूढ़ भाजपा धांधली के बाद भी अपने निर्लज्ज दावे पर खड़ी होने का दिखावा कर रही है।''

उन्‍होंने आरोप लगाया, ''अपना जमीनी आधार खो चुकी भाजपा ने सत्ता के बल पर पंचायत चुनाव में लगभग सभी जिलों में धांधली कर अपने समर्थित उम्मीदवारों को अनेक सीटों पर जिला पंचायत सदस्य का विजय का प्रमाणपत्र दिलवा दिया, जिसके बाद पोल खुलने पर जनआक्रोश का भी जगह जगह पार्टी को सामना करना पड़ा।''

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर में पहले जबरन भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम घोषित कराया गया और जब उसकी प्रतिक्रिया में जनता ने अपना आक्रोश व्यक्त किया तो जनदबाव में परिणाम बदलने के लिये मजबूर होना पड़ा।

गोरखपुर जिले में पंचायत चुनाव में धोखाधड़ी करने के आरोप में अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) के रूप में तैनात सरकारी इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इंजीनियर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर हारे हुये उम्मीदवार को विजयी होने का प्रमाण पत्र दे दिया था।

लल्‍लू ने यह भी दावा किया, ''जनदबाव में अनेक स्थानों पर भाजपा को अपनी धांधली पर पर्दा डालने के लिये परिणाम को अधिकारियों के माध्यम से बदलने को मजबूर होना पड़ा।''

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने व जनादेश को अपमानित करने के लिये भाजपा षड्यंत्र रचकर अपनी विजय का झूठा दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर भाजपा द्वारा किया गया धांधली का खेल पकड़ में आ गया है और किसानों के साथ दुर्व्यवहार, नौजवानों व बेरोजगारों के साथ उसके अन्याय ने उसको भारी पराजय के लिये विवश किया है लेकिन भाजपा पूरी निर्लज्जता के साथ अपनी जीत के जितने दावे कर रही है वह सब जमीन की सच्चाई से बहुत दूर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayawati expresses concern over incidents of violence after panchayat elections in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे