लाइव न्यूज़ :

मायावती ने भाजपा विधायक टी राजा द्वारा पैगंबर पर की गई टिप्पणी को बताया 'शर्मनाक', बोलीं- 'भाजपा को ऐसी राजनीति से बाज आना चाहिए'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 23, 2022 16:27 IST

बसपा प्रमुख मायावती ने हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा सिंह द्वारा पैगंबर के खिलाफ की गई टिप्पणी के बार में कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व इस विवाद में विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, जो समाज में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का प्रयास कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देमायावती ने भाजपा विधायक टी राजा द्वारा पैगंबर के खिलाफ की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया बसपा प्रमुख मायावती ने नुपूर शर्मा का हवाला देते हुए टी राजा पर भी कड़े एक्शन की मांग की पैगंबर विवाद में हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह विधायक टी राजा को हिरासत में ले लिया है

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा द्वारा पैगंबर पर दिये गये विवादित बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा विधायक ने जो भी कहा है, वह बेहद शर्मनाक और लज्जाजनक है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जो समाज में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का प्रयास कर रहा है।

बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते विरोध जताया और कहा, "अभी भाजपा से निलम्बित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठण्डा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक व घोर निन्दनीय।"

इसके साथ ही मायावती ने भाजपा को लताड़ लगाते हुए कहा कि देश में सत्ता संभाल रही भाजपा को ऐसी राजनीति से बाज आना चाहिए, जिससे देश की शांति और सौहार्द के वातावरण को नुकसान पहुंचता हो और भगवा पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो नफरत के माहौल को शांत करते हुए आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए आगे आएं।

मालूम हो कि भाजपा के तेलंगाना विधायक टी राजा को पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक टी राजा ने सोमवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए एक वीडियो जारी किया था। इसी वीडियो में कथिततौर पर राजा इस्लाम के विषय में भी कुछ आपत्तिजनक बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो का वायरल होते ही अल्पसंख्यक समुदाय में गुस्से की लहर दौड़ गई और वो हैदराबाद की सड़कों पर उतर कर भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।  जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के सामने भी जमकर आक्रामक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लगातार विधायक टी राजा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगा रहे थे कि राजा ने कथित तौर पर अल्पसंख्य समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। 

पुलिस ने हैदराबाद में खराब होते माहौल का आंकलन करते हुए मंगलवार की सुबह में अंततः राजा को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तारी कर लिया। हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुने गये विधायक टी राजा सिंह इससे पहले भी कई बार विवादों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय में भी विधायक टी राजा सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर नीति पर विवादित बयान दिया था।

यूपी चुनाव के समय विधायक टी राजा सिंह ने अल्पसंख्यक मतदाताओं पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि जो भी चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देगा, याद रख लें कि उनके लिए बुलडोजर चल चुके हैं। जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए टी राजा को फटकार लगाई और उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था।

टॅग्स :मायावतीBJPबीएसपीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत