लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा द्वारा पैगंबर पर दिये गये विवादित बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा विधायक ने जो भी कहा है, वह बेहद शर्मनाक और लज्जाजनक है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसे विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जो समाज में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का प्रयास कर रहा है।
बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते विरोध जताया और कहा, "अभी भाजपा से निलम्बित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठण्डा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक व घोर निन्दनीय।"
इसके साथ ही मायावती ने भाजपा को लताड़ लगाते हुए कहा कि देश में सत्ता संभाल रही भाजपा को ऐसी राजनीति से बाज आना चाहिए, जिससे देश की शांति और सौहार्द के वातावरण को नुकसान पहुंचता हो और भगवा पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो नफरत के माहौल को शांत करते हुए आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए आगे आएं।
मालूम हो कि भाजपा के तेलंगाना विधायक टी राजा को पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक टी राजा ने सोमवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए एक वीडियो जारी किया था। इसी वीडियो में कथिततौर पर राजा इस्लाम के विषय में भी कुछ आपत्तिजनक बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो का वायरल होते ही अल्पसंख्यक समुदाय में गुस्से की लहर दौड़ गई और वो हैदराबाद की सड़कों पर उतर कर भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के सामने भी जमकर आक्रामक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लगातार विधायक टी राजा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगा रहे थे कि राजा ने कथित तौर पर अल्पसंख्य समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।
पुलिस ने हैदराबाद में खराब होते माहौल का आंकलन करते हुए मंगलवार की सुबह में अंततः राजा को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तारी कर लिया। हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुने गये विधायक टी राजा सिंह इससे पहले भी कई बार विवादों के कारण सुर्खियों में रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय में भी विधायक टी राजा सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर नीति पर विवादित बयान दिया था।
यूपी चुनाव के समय विधायक टी राजा सिंह ने अल्पसंख्यक मतदाताओं पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि जो भी चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देगा, याद रख लें कि उनके लिए बुलडोजर चल चुके हैं। जिस पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए टी राजा को फटकार लगाई और उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था।