राम मंदिर को लेकर मायावती ने किया BJP पर हमला, कहा-अगर अच्छी होती भावनाएं तो नहीं करते 5 साल तक इंतजार

By स्वाति सिंह | Published: November 24, 2018 12:30 PM2018-11-24T12:30:09+5:302018-11-24T12:31:00+5:30

राम मंदिर का मुद्दा उठते हुए मायावती ने केंद्र सरकार निशाना साधा। उन्होंने कहा 'वह अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को उठा रहे हैं।'

Mayawati attacks BJP, makes good feelings about Ram temple, wait for five years | राम मंदिर को लेकर मायावती ने किया BJP पर हमला, कहा-अगर अच्छी होती भावनाएं तो नहीं करते 5 साल तक इंतजार

राम मंदिर को लेकर मायावती ने किया BJP पर हमला, कहा-अगर अच्छी होती भावनाएं तो नहीं करते 5 साल तक इंतजार

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को भीम आर्मी को बीएसपी विरोधी बताया है। उन्होंने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की।इस दौरान उन्होंने बीएसपी के समानांतर चलने के प्रयास में लगे चंद्रशेखर की भीम आर्मी को सिरे से खारिज कर दिया है।

मायावती ने कहा 'बीएसपी को पता चला है कि भीम आर्मी, बहुजन यूथ फॉर मिशन 2019- अगली प्रधानमंत्री बहन जी जैसे संगठन हमारे विपक्ष द्वारा पर्दे के पीछे से चलाए जा रहे हैं। जो लोग भी बीएसपी विरोधी संगठनों को चला रहे हैं वह दलित कालोनियों में रहने वाले हमारे भोले भाले लोगों को बता रहे हैं कि वह बहनजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।' 


उन्होंने आगे कहा 'मुझे उम्मीद है कि हमारे भोले लोग ऐसे संगठनो को चंदा नहीं देंगे और ना ही इनके किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। विरोधी पार्टी का सहारा लेकर लोगों को बहकाया जा रहा है। कुछ लोगों के व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते ही इस तरह की संगठन बन रहे हैं। बीएसपी सभी धर्मो और जातियों की पार्टी है। बीएसपी के बढ़ते मूमेंट पर ऐसे संगठन रोड़ा हैं। 


मायावती ने कहा 'ऐसे संगठन चलाकर लोग अपना बिजनेस चलाने का काम में लगे हैं। लोग माहौल बना रहे हैं कि हमारी मदद से बहनजी प्रधानमंत्री बनेंगी। उन्होंने कहा 'यह संगठन सिर्फ अपने और विपक्षी लोगों के स्वार्थी लोगों की जरूरतों को बसपा के नाम से पूरा कर रहे हैं, बल्कि हमारे निर्दोष लोगों को ऊपरी जाति के लोगों के खिलाफ भी उत्तेजित करते हैं और घृणा फैलते हैं। हमको इनके बहकावे में जरा भी नहीं आना है। 




राम मंदिर का मुद्दा उठते हुए मायावती ने केंद्र सरकार निशाना साधा। उन्होंने कहा 'वह अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को उठा रहे हैं। अगर उनकी भावना साफ़ होती तो राममंदिर के लिए पांच साल तक इंतजार नहीं करना पड़ता। यह केवल उनकी रणनीति है और इसके अलावा कुछ नहीं। और इस राजनीति में उनके सहयोगी शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद भी साथ दे रहे हैं।

Web Title: Mayawati attacks BJP, makes good feelings about Ram temple, wait for five years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे