यूपी: SP-BSP पर संकट के बादल, उपचुनाव में अकेले लड़ेंगी मायावती

By स्वाति सिंह | Updated: June 3, 2019 16:05 IST2019-06-03T16:05:57+5:302019-06-03T16:05:57+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के बीच गठबंधन हुआ था। इन तीनों पार्टियों ने यूपी में 50 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था। लेकिन नतीजों में बीएसपी को मात्र 10 और एसपी को 5 सीटें पर जीत मिलीं।

Mayawati all set for break SP in up, says gathbandhan didn't work | यूपी: SP-BSP पर संकट के बादल, उपचुनाव में अकेले लड़ेंगी मायावती

मायावती के तेवर यह संकेत मिलने लगा है कि एसपी-बीएसपी गठबंधन अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

Highlightsबैठक में मायावती ने कहा कि यूपी में गठबंधन से फायदा नहीं मिला है।मायावती ने आने वाले दिनों में होने वाले 11 विधानसभा उपचुनावों में अकेले लड़ने का फैसला किया है। 

लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में हार के बाद एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में हुई बीएसपी की बैठक में मायावती ने हार के कारणों की समीक्षा की। 

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि इस बैठक में मायावती ने कहा कि यूपी में गठबंधन से फायदा नहीं मिला है। इसके साथ ही मायावती ने आने वाले दिनों में होने वाले 11 विधानसभा उपचुनावों में अकेले लड़ने का फैसला किया है। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के बीच गठबंधन हुआ था। इन तीनों पार्टियों ने यूपी में 50 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था। लेकिन नतीजों में बीएसपी को मात्र 10 और एसपी को 5 सीटें पर जीत मिलीं। जबकि, बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

यह भी बताया जा रहा है कि मायावती के तेवर यह संकेत मिलने लगा है कि एसपी-बीएसपी गठबंधन अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक में मायावाती गठबंधन से बिल्कुल नाखुश दिखीं। 

Web Title: Mayawati all set for break SP in up, says gathbandhan didn't work