बसपा सुप्रीमो मायावती ने संत रविदास जयंती के अवसर पर देश को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा संकीर्ण, जातिवादी व सांप्रदायिक द्वेष का व्यवहार करने के कारण ही देश में आज अनेकों प्रकार की विषमताएं व विकृतियां पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
समाज का तानाबाना बिखरता जा रहा है.उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपना सारा जीवन इंसानियत का संदेश देने में गुजारा और इस क्रम में खासकर जातिभेद के खिलाफ आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहे. आज के संकीर्ण व जातिवादी माहौल में उनके मानवतावादी संदेश की बहुत ही ज्यादा अहमियत है और मन को हर लिहाज से वास्तव में चंगा करके जीवन गुजारने की जरूरत है.
मायावती ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता में रहने के बावजूद हर समस्या का राजनीतिकरण करके केवल लंबी-चैड़ी बयानबाजी व लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने की कोशिश में ही लगातार लगे रहते हैं और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अति-घातक आतंकी हमले के मामले में भी देश में हर तरफ यही दिखाई पड़ रहा है. भाजपा को समझना चाहिए कि इस प्रकार की राजनीति से देश का कोई भला होने वाला नहीं है.